Move to Jagran APP

Jio और Qualcomm Snapdragon ने शुरू किया 'Call of Duty Mobile Aces Esports चैलेंज'

Jio और Qualcomm Snapdragon ने JioGames प्लेटफॉर्म पर Call of Duty Mobile (CODM) Aces Esports चैलेंज शुरू किया है और इस चैलेंज में जीतने वाले विजेता को 25 लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा। आइए जानते हैं इस चैलेंज के बारे में डिटेल से...

By Renu YadavEdited By: Published: Sat, 03 Apr 2021 03:58 PM (IST)Updated: Sat, 03 Apr 2021 03:59 PM (IST)
यह दैनिक जागरण की प्रतीकात्मक फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी ने Reliance Jio ने मोबाइल चिप निर्माता कंपनी Qualcomm Snapdragon के साथ मिलकर JioGames प्लेटफॉर्म पर 'Call of Duty Mobile (CODM) Aces Esports चैलेंज' की शुरुआत की है। Call of Duty की बात करें तो आज यूजर्स के बीच यह PUBG का लोकप्रिय विकल्प बन गया है। इस चैलेंज के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। बता दें कि Jio और Qualcomm की साझेदारी के बाद यह पहला कॉन्टेस्ट है जिसे दोनों कंपनियों ने मिलकर शुरू किया है। इस चैलेंज में जीतने वाले प्रति​योगी को 25 लाख रुपये की राशि ईनाम में दी जाएगी। 

loksabha election banner

'Call of Duty Mobile (CODM) Aces Esports चैलेंज' को लेकर Qualcomm India Pvt के वाइस प्रेसिडेंट एंड प्रेसिडेंट राजन वागडिया ने कहा कि 'मोबाइल गेमिंग भारत में सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक है। भारत में लगभग 90% गेमर्स अपने मोबाइल को गेमिंग के लिए अपने प्राथमिक उपकरण के रूप में उपयोग कर रहे हैं। बेहतर ग्राफिक्स क्षमताओं के अलावा, आज के गेमर्स तेज, सहज कनेक्टिविटी और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी लाइफ भी चाहते हैं।'

'भारत क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण उद्योग है, जहां विशाल दर्शकों के साथ, न केवल मोबाइल गेमिंग, बल्कि गेमिंग सामग्री का लाइवस्ट्रीमिंग की भी लोकप्रियता मिलती है। Qualcomm Snapdragon मोबाइल प्रोसेसर न केवल अपने उच्च प्रदर्शन ग्राफिक्स और लंबे समय तक स्मूथ प्ले के साथ एक उल्लेखनीय गेमिंग अनुभव को सक्षम करके उपयोगकर्ता की अपेक्षाओं को पार करता है, बल्कि प्रत्येक प्रकार के उपयोगकर्ता के लिए कई स्तरों और मूल्य खंडों में भी उपलब्ध है। हम Jio जैसे एक ब्रांड के साथ सहयोग करना चाहते थे, जो अवसर को गहराई से समझता है और हमारे विश्वास से मेल खाता है, न केवल हमारी तकनीक का उद्धार करने वाले शानदार अनुभवों में, बल्कि मोबाइल esports की हाइपर प्रतिस्पर्धी दुनिया में भारतीयों की जबरदस्त गेमिंग क्षमताओं में भी।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.