Move to Jagran APP

Jagran HiTech Awards 2020: टेक मैन्युफैक्चरर ऑफ द ईयर के ये हैं दावेदार

ये पुरस्कार मोबाइल (टेक) और मोबिलिटी (ऑटो) के क्षेत्र में दिया जाएगा। इस समारोह में मोबाइल और मोबिलिटी के उत्कृष्ट उम्मीदवारों को पुरस्कार दिया जाएगा। तो चलिए अब टेक मैन्युफैक्चरर ऑफ द ईयर के दावेदारों की बात करते हैं।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Wed, 25 Nov 2020 04:08 PM (IST)Updated: Wed, 25 Nov 2020 04:08 PM (IST)
यह दैनिक जागरण की ऑफिशियल फोटो है।

नई दिल्ली। लीडिंग डिजिटल मीडिया jagran.com 30 नवंबर, 2020 को 'HiTech Awards 2020' का आयोजन कर रहा है। इसका प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर FUN88 और को-स्पॉन्सर Amazon है। ये पुरस्कार मोबाइल (टेक) और मोबिलिटी (ऑटो) के क्षेत्र में दिया जाएगा। इस समारोह में मोबाइल और मोबिलिटी के उत्कृष्ट उम्मीदवारों को पुरस्कार दिया जाएगा। तो चलिए अब टेक मैन्युफैक्चरर ऑफ द ईयर के दावेदारों की बात करते हैं।

loksabha election banner

Realme

रियलमी (realme) अपने सस्ते और बेहतर परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। पहली बार रियलमी 2010 में ओप्पो रियल के रूप में दिखाई दी थी। लेकिन फिर 2018 में अलग होने तक ओप्पो इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन का एक सब-ब्रांड रही। इसके बाद यह एक स्वतंत्र कंपनी बन गई। कंपनी के फोन अपनी मजबूती के साथ-साथ बेहतर डिजाइन के लिए जाने जाते हैं। इसके 2020 के टॉप स्मार्टफोन्स में रियलमी 7i, रियलमी नारजो 20 प्रो, रियलमी प्रो 7, रियलमी C 15 और रियलमी 7 शामिल हैं। ये स्मार्टफोन बेहद कम दाम में अच्छे फीचर्स के साथ मिलते हैं। रियलमी के फोन के इस्तेमाल करने का अनुभव अभी तक अच्छा ही बताया जाता है।

Xiaomi

शाओमी (Xiaomi) कई देशों में अपने मोबाइल फोन बेचती है। इसके करोड़ों यूजर्स हैं। इसकी स्थापना साल 2010 में हुई थी। कंपनी फोन के अलावा TV और अन्य कई उपकरण भी बेचती है। शाओमी के फोन सस्ते, टिकाऊ, बेहतर डिजाइन और अपने अनोखे फीचर के लिए काफी पसंद किए जाते हैं। कंपनी सालभर एक के बाद एक अपग्रेडेड मॉडल पेश करती है। शाओमी के साल 2020 के टॉप मोबाइल फोंस की बात करें तो इनमें शाओमी एमआई 10, शाओमी रेडमी के20 प्रो, शाओमी रेडमी के20, शाओमी रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स और शाओमी रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स का नाम शामिल है। वहीं इस कंपनी के टेलीविजन में शाओमी MI TV 4X प्रो, MI TV 4A प्रो 108cm और MI TV 4X 138.8cm शामिल हैं।

Samsung

दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग (Samsung) स्मार्टफोन के अलावा टेलीविजन, मेमोरी चिप, ईयरफोन, डिजिटल सिनेमा स्क्रीन और लैपटॉप बेचती है। यह कोरियाई कंपनियों में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली कंपनी है। इसकी पूरक कंपनियों में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स, सैमसंग लाइफ इंश्योरेंस, सैमसंग फायर तथा मरीन शामिल हैं। इसकी स्थापना 1938 में हुई थी। साल 1960 में कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स के बाजार में उतरी थी। इसे दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी भी कहा जाता है। इसके टॉप स्मार्टफोंस में सैमसंग गैलेक्सी M21, सैमसंग गैलेक्सी A50s, सैमसंग गैलेक्सी A30s और सैमसंग गैलेक्सी A20 शामिल हैं। वहीं TV की बात करें तो इनमें सैमसंग 65इंच वंडरटेनमेंट सीरीज HD LED, सैमसंग 50 इंच वंडरटेनमेंट सीरीज HD LED सैमसंग 50NU7090 55 इंच स्मार्ट 4k अल्ट्रा HD LED TV और और सैमसंग 80cm 32 इंच HD रेडी LED TV शामिल हैं। इस कंपनी के पास सस्ते महंगे हर रेंज के स्मार्टफोन और टीवी मिल जाते हैं।

OPPO

ओप्पो (OPPO) स्मार्टफोन के अलावा अन्य उपकरण भी बेचती है। कंपनी ऑडियो डिवाइस, पावर बैंक्स और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बेचती है। ये कंपनी मुख्य तौर पर युवाओं को ज्यादा पसंद आती है। इसकी स्थापना साल 2010 में हुई थी। लेकिन 2004 आते आते ये दुनियाभर में जानी जाने लगी। कंपनी अपने सस्ते और टिकाऊ स्मार्टफोन के लिए काफी जानी जाती है। इसके साल 2020 के टॉप स्मार्टफोन में ओप्‍पो F17 प्रो, ओप्‍पो F17, ओपो रेनो4 प्रो, ओपो फाइंड X2, ओप्‍पो X3 (2020), ओप्‍पो A53 और ओपो रेनो3 प्रो शामिल हैं।

OnePlus

वनप्लस (OnePlus) टेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी को मुख्य तौर पर वनप्लस के नाम से जाना जाता है। इसकी स्थापना साल 2013 में हुई थी। हालांकि अब कंपनी के स्मार्टफोन दुनियाभर में जाने जाते हैं। वनप्लस स्मार्टफोन के साथ-साथ अपने टेलीविजन के अनोखे और शानदार डिजाइन के लिए भी जानी जाती है। अगर वनप्लस के साल 2020 के टॉप स्मार्टफोंस की बात करें तो इसमें वनप्लस 6T, वनप्लस 8T, वनप्लस नॉर्ड, वनप्लस 8 और वनप्लस 8प्रो शामिल हैं। यहां सस्ते स्मार्टफोन भी बेहतर फीचर और डिजाइन के साथ आसानी से मिल जाते हैं। वहीं इसके के टॉप टेलीविजन की बात करें तो इसमें वनप्लस Q1 सीरीज, वनप्लस U सीरीज और वनप्लस Y सीरीज के टेलीविजन शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.