Move to Jagran APP

Huawei Y9s स्मार्टफोन और Mediapad T5 टैबलेट बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध, जानिए कीमत और फीचर्स

Huawei Y9s स्मार्टफोन अपनी कैटेगरी का बेस्ट स्मार्टफोन है। इसे ग्राहक 9 माह की नोकॉस्ट EMI पर खरीद पाएंगे। (फोटो साभार- Huawei)

By Harshit HarshEdited By: Published: Tue, 19 May 2020 07:19 PM (IST)Updated: Tue, 19 May 2020 07:19 PM (IST)
Huawei Y9s स्मार्टफोन और Mediapad T5 टैबलेट बिक्री  के लिए हुआ उपलब्ध, जानिए कीमत और फीचर्स
Huawei Y9s स्मार्टफोन और Mediapad T5 टैबलेट बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध, जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Huawei Y9s स्मार्टफोन की कीमत 19,990 रुपए है और Mediapad T5 टैबलेट की कीमत 12,999 रुपए है। दोनों प्रोडक्ट भारत में अमेजन 19 मई को बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। Huawei Y9s स्मार्टफोन अपनी कैटेगरी का बेस्ट स्मार्टफोन है। इसे ग्राहक 9 माह की नोकॉस्ट EMI पर खरीद पाएंगे। फोन खरीदने पर 1,000 रुपये ऐमजॉन पे के तौर पर कैशबैक ऑफर है। Huawei Mediapad T5 वाई-फाई एडिशन टैबलेट को भी ग्राहक 6 माह की नो-कास्ट EMI पर खरीद पाएंगे। इसकी खरीद के साथ 3990 रुपए कीमत वाला Huawei AM61 ईयरफोन को फ्री में खऱीदने का मौका होगा।  Huawei Y9s की कीमत 19,990 रुपये है। वहीं Mediapad T5 टैबलेट की कीमत 14,990 रुपए है।

loksabha election banner

Huawei Y9s स्पेसिफिकेशन

Huawei Y9s स्मार्टफोन में 6.59 इंच एलसीडी (2340 x 1080 पिक्सल) अल्ट्रा फुल व्यू डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91 प्रतिशत है। Huawei ने अपने इस फोन में ग्लास बॉडी का इस्तेमाल किया है और साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। हुवावे वाई9एस में ऑक्टा-कोर किरिन 710F चिपसेट है। RAM 6GB जबकि इनबिल्ट स्टोरेज के लिए 128GB का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं। कैमरें की बात करें, तो Huawei Y9s में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप है। फोन में 48MP प्राइमरी, 8MP अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और 2MP डेप्थ कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में सेल्फी के लिए 16MP फ्रंट पॉप-अप कैमरा है। अंधेरे में बेहतर क्वालिटी के लिए फोन में नाइट मोड फीचर मिलता है। हुवावे के नए फोन को पावर देने के लिए 4000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

Huawei MediaPad T5 स्पेसिफिकेशन

Huawei MediaPad T5 में 10.1 इंच का डिस्प्ले, ऑक्टा-कर प्रोसेसर, ड्यूल स्पीकर्स के साथ आता है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920x1200 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 16:10 है। यह टैबलेट ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरीन 659 प्रोसेसर और 2GB/3GB RAM से लैस है। साथ ही 16GB/32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। टैबलेट को पावर देने के लिए 5100mAh की बैटरी दी गई है। कैमरा सेगमेंट की बात करें तो फोन में 5MP का ऑटो-फोकस रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.4 है। वहीं, 2MP का फिक्स्ड फोकस कैमरा मौजूद है जिसका अपर्चर f/2.4 है। इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 802.11ac, 4G LTE सपोर्ट, GPS और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.