Move to Jagran APP

HP ने भारत में अपनी नई गेमिंग पीसी लाइन अप की लॉन्च, यहां जानें कीमत और फीचर्स

HP ने भारत में अपने लेटेस्ट गेमिंग पीसी लाइन-अप को लॉन्च कर दिया है। इश लाइनअप में HP 2022 एडिशन Omen और Victus गेमिंग पीसी और लैपटॉप्स शामिल है। आइये HP के इन प्रोजक्ट्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Published: Sat, 25 Jun 2022 11:18 PM (IST)Updated: Sun, 26 Jun 2022 07:15 AM (IST)
HP ने भारत में अपनी नई गेमिंग पीसी लाइन अप की लॉन्च, यहां जानें कीमत और फीचर्स
HP Gaming PCs and Laptop , Omen, Victus laptop

नई दिल्ली, टेक डेस्क। HP ने भारत में अपने लेटेस्ट जेनरेशन के गेमिंग पीसीज भारत में लॉन्च किए हैं। नए गेमिंग पोर्टफोलियो में HP Omen 16 और Omen 17 (2022) और Victus 15 और Victus 16 लैपटॉप शामिल हैं जिनमें इंटेल कोर 12th -जेन और AMD Ryzen 6000 सीरीज प्रोसेसर हैं। कंपनी ने Omen और Victus डेस्कटॉप को भी पेश किया है, जो अलग-अलग आकारों में उपलब्ध हैं। Omen 45L, 40L और 25L डेस्कटॉप में इंटेल 12th-Gen CPU हैं, जिन्हें Nvidia GeForce RTX 3080 10GB GPU के साथ जोड़ा गया है। दूसरी ओर, HP Victus 15Lडेस्कटॉप में Intel 12th-Gen CPU मिलता है, जिसे , एक डेडिकेटेड Nvidia GeForce RTX 3060 Ti GPU मिलता है।

loksabha election banner

HP Omen 2022 सीरीज, Victus 2022 सीरीज पीसी की भारत में कीमत

HP Victus 15 नए गेमिंग लैपटॉप लाइन-अप में सबसे किफायती डिवाइस है। भारत में इसकी कीमत 67,999 रुपये से शुरू होती है। इसकी बिक्री 22 जुलाई से HP स्टोर्स और आधिकारिक रिटेल चैनलों के जरिए शुरू होगी। वहीं Victus 16 की कीमत 84,999 रुपये से शुरू होती है और यह अब आधिकारिक आउटलेट्स पर उपलब्ध है। नए लॉन्च में Omen 16 और Omen 17 सबसे प्रीमियम पीसी हैं और कीमतें क्रमशः 1,09,999 रुपये और 1,99,999 रुपये रखी गई हैं। भारत में ओमेनOmen 2022 डेस्कटॉप की कीमत 1,49,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि Victus 15L डेस्कटॉप की कीमत 93,999 रुपये से शुरू होती है। एचपी का कहना है कि Omen 17 की बिक्री 22 अगस्त से शुरू होगी, लेकिन अब तक बिक्री की सही तारीख सामने नहीं आई है। बता दें कि Omen और Victus डेस्कटॉप अब भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

HP Omen 16 और Omen 17 के स्पेसिफिकेशंस

ओमेन लैपटॉप के 2022-एडिशन में एक प्रीमियम मैट ब्लैक फिनिश है। इसमें क्वाड-HD रेज़ॉल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 16.1 इंच का IPS डिस्प्ले मिलता है। यह 12th जेनरेशन के इंटेल कोर i7-12700H या AMD Ryzen RX 6650M प्रोसेसर है। ग्राहक बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए 32GB तक Nvidia GeForce RTX 3080 Ti ग्राफिक्स कार्ड मिलता है। इस प्रोसेसर को 32GB तक DDR5 रैम और 2TB PCIe SSD स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। Omen 17 को समान कॉन्फिगरेशन मिलता है, हालांकि कस्टमर्स 17.3 इंच के बड़े डिस्प्ले पर कंटेंट का आनंद ले सकते हैं।

Victus 15 और Victus 16:

HP Victus 2022 लैपटॉप भी दो डिस्प्ले विकल्पों में आते हैं। कस्टमर्स 15.6-इंच या 16.1-इंच डिस्प्ले वाले वेरिएंट चुन सकते हैं। Victus 15 Nvidia RTX 3050Ti GPU के साथ 12th जनरेशन के इंटेल i5 और i7 प्रोसेसर के साथ आता है। 16-इंच मॉडल में AMD Ryzen 7 6800H के साथ Nvidia GeForce RTX 3050Ti GPU है। इसे 32GB DDR5-4800 MHz मेमोरी के साथ जोड़ा गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.