Move to Jagran APP

Honor 20, Honor 20 Pro Launch LIVE Updates: 48MP क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ हुआ लॉन्च

Honor 20 Honor 20 Pro को आज ग्लोबली लॉन्च किया जा रहा है। इस सीरीज के एक और स्मार्टफोन Honor 20 Lite को पहले ही कुछ रीजन में लॉन्च किया जा चुका है

By Harshit HarshEdited By: Published: Tue, 21 May 2019 05:43 PM (IST)Updated: Tue, 21 May 2019 07:55 PM (IST)
Honor 20, Honor 20 Pro Launch LIVE Updates: 48MP क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ हुआ लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Honor 20, Honor 20 Pro को आज ग्लोबली लॉन्च किया जा रहा है। इस सीरीज के एक और स्मार्टफोन Honor 20 Lite को पहले ही कुछ रीजन में लॉन्च किया जा चुका है। Honor 20 सीरीज को लंदन में ग्लोबली लॉन्च किया जा रहा है। भारत में इस सीरीज को 11 जून को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के बाद इसे भारत के प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए ई-कॉमर्स बेबसाइट ने प्रोमो टीजर भी जारी कर दिया है।

loksabha election banner

Launch Live Update:

7:50 PM

Honor 20 series कीमत

Honor 20 Pro के 8GB+256GB की कीमत 599 Euros रखी गई है जबकि Honor 20 के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 499 Euros रखी गई है। Honor 20 Lite की कीमत 299 Euros रखी गई है।

7:45 PM

Honor 20 Pro में 4000mAh की बैटरी दी गई है जबकि Honor 20 में 3750mAh की बैटरी दी गई है। दोनों ही स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग 22.5W को सपोर्ट करते हैं।

7:40 PM

Honor 20 series में किरीन 980 चिपसेट प्रोसेसर और 8GB रैम दिया जाएगा। इसकी इंटरनल स्टोरेज 256GB दी जाएगी। दोनों ही स्मार्टफोन GPU Turbo 3.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करते हैं।

7:30 PM

Honor 20 Pro के डिस्प्ले को भी OnePlus 7 Pro की तरह ही DxoMark पर 111 रेटिंग मिली है।

7:25 PM

Honor 20 Pro 3x ऑप्टिकल जूम लेंस से होगा लैस

Honor 20 Pro के 8 मेगापिक्सल वाले टेलिफोटो लैंस में 3x ऑप्टिकल जूम लेंस का इस्तेमाल किया गया है।

7:20 PM

Honor 20 Pro में पहली बार f/1.4 अपर्चर इस्तेमाल किया गया है जो कि मुख्य तौर पर DSLR में इस्तेमाल किए जाते हैं।

7:15 PM

Honor 20 Pro कैमरा फीचर्स

Honor 20 Pro में भी क्वॉड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। इसका प्राइमरी रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल का दिया गया है। इसके मेन कैमरे की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का Sony IMX 586 सेंसर दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.4 दिया गया है। इसके साथ 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसका सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लैंस दिया गया है। जिसका अपर्चर f/2.4 दिया गया है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा भी दिया गया है।

7:05 PM

Honor 20 Pro Moschino edition

Honor 20 Pro का Moschino एडिशन भी पेश किया गया है। इस स्पेशल एडिशन को इटालियन फैशन कंपनी के कोलेबरेशन के साथ पेश किया गया है।

6:58 PM

Honor ने Honor 20 Series के दो स्मार्टफोन्स को पेश कर दिया है जिसमें पंच होल डिस्प्ले और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

6:30 PM

Honor 20, Honor 20 Pro का लॉन्च इवेंट शुरू हो चुका है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.