Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Friendship Day 2021: अपने दोस्तों को ये प्यार भरे मैसेज भेजकर दें फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Sun, 01 Aug 2021 12:42 PM (IST)

    Happy friendship day 2021 wishes messages quotes and status आज भारत समेत कई देशों में फ्रेंडशिप डे 2021 (Friendship Day 2021) मनाया जा रहा है। इस खास अवसर पर आप इन मैसेज के जरिए अपने दोस्त को फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

    Hero Image
    Happy Friendship Day 2021 की फोटो पिक्सा बे से ली गई है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Happy friendship day 2021 wishes messages quotes and status: आज भारत समेत कई देशों में फ्रेंडशिप डे 2021 (Friendship Day 2021) मनाया जा रहा है। दोस्ती की बात करें तो यह एक ऐसा रिश्ता है, जिसे हम खुद बनाते हैं। एक सच्चा दोस्त हमारी जिंदगी संवारने के साथ-साथ खुशियों से भर देता है। अगर आप इस खास अवसर पर अपने दोस्त को प्यार भरा संदेश भेजना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ फ्रेंडशिप डे मैसेज (Friendship Day Messages) लेकर आए हैं। इन प्यार भजे संदेश के जरिए आप अपने दोस्त को मित्रता दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है

    उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता है Happy Friendship Day 2021

    तुमसे दूरी का एहसास सताने लगा ,

    तेरे साथ गुज़ारा हर लम्हा याद आने लगा ,

    जब भी तुझे भूलने की कोशिश की ऐ दोस्त ,

    तूँ दिल के औऱ भी करीब आने लगा Happy Friendship Day 2021

    सबसे अलग सबसे प्यारे हो आप ,

    तारीफ पूरी न हो इतने प्यारे हो आप ,

    आज पता चला ये ज़माना क्यों जलता है आपसे ,

    क्यूंकि Friend तो आखिर हमारे हो आप Happy Friendship Day 2021

    वक्त की यारी तो

    हर कोई करता है मेरे दोस्त

    मजा तो तब है

    जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले। Happy Friendship Day 2021

    हमारी दोस्ती गणित के ज़ीरो जैसी है,

    जिसके साथ भी रहेंगे

    उसकी कीमत बढा देंगे Happy Friendship Day 2021

    दिन हुआ है तो रात भी होगी,

    हो मत उदास,

    कभी बात भी होगी,

    इतने प्यार से दोस्ती की है,

    जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी Happy Friendship Day 2021

    मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,

    चाहे लाख दूरी होने पर

    लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं

    एक मुराद पूरी ना होने पर Happy Friendship Day 2021

    अच्छे दोस्त फूलों की तरह होते हैं

    जिसे हम न तोड़ सकते हैं, न ही छोड़ सकते हैं Happy Friendship Day 2021

    वो जिंदगी ही क्या जिसमें तन्हाई हो

    वो यार ही क्या जिसे याद न आई हो Happy Friendship Day 2021