Move to Jagran APP

Passport बनाने का झूठा दावा करती हैं ये वेबसाइट, सरकार ने दी वॉर्निंग, फेक लिस्ट में शामिल हैं इनके नाम

Fake passport websites भारत सरकार ने नागरिकों के लिए फेक पासपोर्ट बनाने वाली वेबसाइट की एक लिस्ट जारी की है। सरकार ने एक एडवाइजरी जारी कर इन वेबसाइट का इस्तेमाल ना करने की वॉर्निंग दी है। (फोटो- जागरण)

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaPublished: Mon, 20 Feb 2023 06:02 PM (IST)Updated: Mon, 20 Feb 2023 07:12 PM (IST)
Government has a warning about these fake passport websites, pic courtesy- jagran file

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत सरकार ने नागरिकों को पासपोर्ट बनाने वाली फेक वेबसाइट के खिलाफ वॉर्निंग देते हुए एक नई एडवाइजरी जारी की है। अगर आप भी पासपोर्ट बनाने के लिए किसी वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए और भी जरूरी हो जाती है।

loksabha election banner

दरअसल सरकार की नजर में ऐसी कई वेबसाइट सामने आई हैं, जो भारतीयों को पासपोर्ट बनाने का दावा करती हैं और असल में फेक हैं। पासपोर्ट बनवाने के लिए ये फेक वेबसाइट ना सिर्फ यूजर से उनकी जानकारियों को इकट्ठा कर रहीं हैं बल्कि अपॉइंटमेंट फिक्स करने से लेकर हेवी चार्जेस तक वसूल रही हैं।

सरकार ने कहा है कि नागरिकों को इन वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह नहीं दी जाती है। ना ही किसी तरह की पेमेंट की सलाह दी जाती है।

सरकार ने पासपोर्ट बनाने वाली इन वेबसाइट्स को बताया फेक

सरकार ने पासपोर्ट बनाने वाली ऐसी 6 वेबसाइट्स के नाम जारी किए हैं, जो पूरी तरह से फेक हैं। इनमें www.indiapassport.org, www.online-passportindia.com, www.passportindiaportal.in, www.passport-india.in, www.passport-seva.in, www.applypassport.org का नाम इस लिस्ट में शामिल किया है। इनमें से कुछ वेबसाइट पर विजिट करने पर अकाउंट सस्पेंड होना दिखाई देता है।

हालांकि, कुछ फेक वेबसाइट पर अभी भी पासपोर्ट अप्लाई करने से जुड़ी जानकारियां नजर आ रही हैं। ऐसे में इन वेबसाइट को भूल कर भी इस्तेमाल ना करने की सलाह दी जाती है।

भारतीय नागरिकों के लिए केवल इस वेबसाइट पर उपलब्ध है पासपोर्ट की सुविधा

सरकार ने नागरिकों को भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट की भी जानकारी उपलब्ध करवाई है। एडवाइजरी में कहा गया है कि भारत सरकार द्वारा केवल www.passportindia.gov.in पर ही नागरिकों को पासपोर्ट बनाने की सुविधा दी जाती है।

मालूम हो कि देश में पासपोर्ट से जुड़ी सुविधाएं भारत सरकार के विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs, government of India) के तहत आती हैं।

ये भी पढ़ेंः ऐप की पेड सर्विस; यूजर की जरूरत या मजबूरी, मुफ्त का लॉलीपॉप देकर अब पैसे वसूल रहीं टेक कंपनियां

Nokia X30 vs Nokia G60: नोकिया के प्रीमियम फोन कैसे हैं एक-दूसरे हैं अलग? जानें दोनों में अंतर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.