Move to Jagran APP

GoPro Hero 9 Black की 6 नवंबर से भारत में शुरू होगी बिक्री, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

GoPro HERO 9 Black में नया 23.6MP सेंसर दिया गया है जिससे 5K वीडियो कैप्चर की जा सकेगी। साथ ही 20MP फोटो क्लिक कर पाएंगे। कैमरा मोड के तौर पर HyperSmooth 3.0 वीडियो स्टैबिलाइजेशन फीचर मिलेगा। यह बेहतर रेजोल्यूशन बड़ी बैटरी और रिमूवल लेंस कवर के साथ आएगा।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Wed, 04 Nov 2020 07:56 PM (IST)Updated: Wed, 04 Nov 2020 07:56 PM (IST)
GoPro Hero 9 Black की 6 नवंबर से भारत में शुरू होगी बिक्री, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह GoPro Hero 9 Black की ऑफिशियल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क. GoPro के एक्शन कैमरे HERO 9 Black की भारत में 6 नवंबर को बिक्री शुरू होगी। GoPro का लेटेस्ट फ्लैगशिप एक्शन कैमरा सेलेक्टेड रिटेल पार्टनरशिप स्टोर जैसे Amazon, Flipkart, Croma पर बिक्री के लिए उपल्बध रहेगा। GoPro Hero9 Black की कीमत 49,500 रुपये है। 

loksabha election banner

क्या होगा खास 

GoPro HERO 9 Black में नया 23.6MP सेंसर दिया गया है, जिससे 5K वीडियो कैप्चर की जा सकेगी। साथ ही 20MP फोटो क्लिक कर पाएंगे। कैमरा मोड के तौर पर HyperSmooth 3.0 वीडियो स्टैबिलाइजेशन फीचर मिलेगा। इसे बेहतर रेजोल्यूशन, बड़ी बैटरी और रिमूवल लेंस कवर के साथ पेश किया गया है। Hero 9 Black कैमरा GoPro मोड और नए Max Lens मोड के साथ काम करने में सक्षम है। 

स्पेसिफिकेशन्स 

HERO9 Black के फ्रंट में 1.4 इंच कलर डिस्प्ले मिलेगी, जो लाइव प्रिव्यू और स्टेट्स मोड के साथ आएगी, जबकि रियर डिस्प्ले 2.27 इंच टच डिस्प्ले और टच जूम के साथ आएगी। इसमें  HERO8 Black के मुकाबले 30% ज्यादा बैटरी लाइफ मिलेगी। साथ ही इंप्रूव्ड कोल वेदर परफॉर्मेंस मिलेगा। मतलब कैमरा ठंडी जगह पर ठीक से काम कर पाएगा। कैमरे में रिमूवल चार्जेबल बैटरी मिलेगा। इसमें 1080p पर लाइव स्ट्रीमिंग कर पाएंगे। साथ ही 1080p Webcam मोड दिया गया है।

कैमरा और बैटरी 

Hero9 black में पावर टूल के तौर पर HindSight, LiveBurst, Scheduled Capture और Duration Capture दिए गए हैं। फोटो मोड के तौर पर SuperPhoto + HDR और Night lapse video मोड मिलेंगे। कैमरे में 14 भाषाओं और 6 एसेंट्स का सपोर्ट मिलेगा। कैमरे में तीन माइक के साथ एडवांस्ड Wind न्वाइज रिडक्शन मिलेगा। इसमें स्टीरियो और रॉऑडियो रिकॉर्ड किया जा सकेगा। इसे 33 फीट गहरे पानी में आराम से इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसमें Max Lens, लाइड मोड, मीडियो मोड का इस्तेमाल किया जा सकेगा। Hero9 black में 1720mAh की रिमूवल बैटरी दी गई है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.