Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart 10 मिनट में घर पहुंचाएगा iPhone 17 और Galaxy S24

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 09:45 PM (IST)

    फ्लिपकार्ट अगले हफ्ते से Flipkart Big Billion Days 2025 शुरू करने जा रहा है। इस बार सेल को Flipkart Minutes पर भी लाइव किया जाएगा जहां 24x7 डिलीवरी मिलेगी। खास बात ये है कि Minutes पर प्रोडक्ट्स सिर्फ 10 मिनट में डिलीवर होंगे। इस दौरान iPhone 17 iPhone 16 Samsung Galaxy S24 5G और कई पॉपुलर स्मार्टफोन्स डिस्काउंटेड रेट्स पर मिलेंगे।

    Hero Image
    Flipkart Minutes पर भी कई प्रोडक्ट्स पर बड़े डिस्काउंट मिलेंगे।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज 2025 सेल अगले हफ्ते शुरू होने वाली है। ये एनुअल सेल फ्लिपकार्ट के क्विक कॉमर्स आर्म Flipkart Minutes पर भी लाइव होगी और ये 24 घंटे ऑपरेशनल रहेगा। Minutes से कंफर्म किया गया है कि ये मोबाइल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, डेली एसेंशियल्स, ब्यूटी, पर्सनल केयर, ग्रॉसरी और कई कैटेगरी के प्रोडक्ट्स सिर्फ 10 मिनट में डिलीवर करेगा। इस सेल में नया लॉन्च हुआ iPhone 17 Flipkart Minutes पर उपलब्ध रहेगा। पॉपुलर स्मार्टफोन्स जैसे iPhone 16, Samsung Galaxy S24 5G, Motorola Edge 60 Fusion 5G और Vivo T4x 5G भी क्विक डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर कम प्राइस में मिलने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बिलियन डेज सेल Flipkart Minutes पर लाइव होगी

    लेटेस्ट Flipkart Big Billion Days Sale 22 सितंबर से Plus और Black मेंबर्स के लिए शुरू होगी। शॉपर्स के लिए ये 23 सितंबर से ओपन रहेगी और Flipkart Minutes मिडनाइट से 10 मिनट में डोरस्टेप डिलीवरी शुरू कर देगा। ये सर्विस 19 शहरों और 3,000 पिनकोड्स में उपलब्ध होगी। क्लेम किया गया है कि ये इवेंट की पूरी ड्यूरेशन में 24 घंटे ऑपरेशनल रहेगी।

    Apple का लेटेस्ट iPhone 17 Flipkart Minutes पर बिग बिलियन डेज सेल के दौरान उपलब्ध होगा। इसके अलावा iPhone 16, Samsung Galaxy S24, Motorola Edge 60 Fusion 5G, iPhone 16 Pro, Samsung Galaxy S24 FE, Oppo K13x, Realme P4, Poco F7, Nothing CMF Phone 2 Pro और Vivo T4x 5G जैसे हैंडसेट्स पर भी प्राइस कट मिलेगा।

    शॉपर्स अपने पुराने डिवाइसेस को ट्रेड-इन करके नए स्मार्टफोन्स इंस्टेंटली अपग्रेड कर पाएंगे। स्मार्टफोन्स के अलावा, ऑडियो प्रोडक्ट्स और स्मार्टवॉचेज जैसे Apple AirPods Pro (2nd Gen), boAt Aavante Bar 480, Samsung Fit 3 और Redmi Move भी क्विक डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर मिलेंगे।

    शॉपर्स Samsung Galaxy Book 4, Fujifilm Instax Mini Film Rolls, Logitech Wireless Mouse और iPad A16 को भी इंस्टेंट डिलीवरी प्लेटफॉर्म से ऑर्डर कर पाएंगे और ये 10 मिनट से कम टाइम में डिलीवर कर दिए जाएंगे। वहीं Flipkart से ऑर्डर किए गए प्रोडक्ट्स को डिलीवर होने में कम से कम एक दिन लगेगा। दूसरे पर्सनल इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे Philips के ट्रिमर्स और स्ट्रेटनर्स भी Flipkart Minutes पर मिलेंगे।

    शॉपर्स Minutes पर 1,499 रुपये से ऊपर के ऑर्डर पर फ्लैट 100 रुपये की छूट पा सकेंगे। इसके अलावा Plus मेंबर्स अपने Super Coins का इस्तेमाल करके एडिशनल बचत कर पाएंगे। Axis Bank और ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर और ऑफर्स मिलेंगे। Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड यूजर्स को इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा शॉपर्स UPI-बेस्ड ऑफर्स भी जोड़ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Instamart की मेगा सेल शुरू, 90% तक मिल रही है छूट; 10 मिनट में पहुंचेंगे प्रोडक्ट्स