Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart Big Shopping Day Sale 2018: Google Home Mini आधी कीमत में खरीदने का मौका

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Tue, 17 Jul 2018 11:52 AM (IST)

    Flipkart Big Shopping Day Sale 2018 India Live Updates: Upto 80% Discount on Smart Phones, Electronics, branded clothes, furnitures. फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स, ब्रांडेड कपड़े समेत फर्नीचर पर 80 फीसद का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है

    Flipkart Big Shopping Day Sale 2018: Google Home Mini आधी कीमत में खरीदने का मौका

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज सेल आज से शुरू हो गई है। 80 घंटे तक चलने वाले इस सेल में स्मार्टफोन, फैशन, इलेक्ट्रॉनिक आइटम समेंत कई प्रोडक्ट्स पर 80 फीसद तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा आप कई आकर्षक इनाम भी जीत सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart Big Shopping Days 2018: सेल का दूसरा दिन

    Google Home Mini: आधी कीमत में खरीदने का मौका

    इस सेल में कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को सस्ते में खरीदा जा सकता है। गूगल के स्मार्ट डिवाइस गूगल होम मिनी को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। इस डिवाइस पर 40 फीसद का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 2,449 रुपये रह जाती है। वहीं, एसबीआई कार्ड धारकों को 10 फीसद का अतिरिक्त डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है।

    5:00 PM: Honor 7A (3GB/32GB) हाल ही में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन को 8,099 रुपये में खरीद सकते हैं, Mi LED Smart TV 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदने का मौका, Core i3 Laptops 22,990 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदें।

    4:30 PM: शॉप एंड विन कॉन्टेस्ट के तहर हर घंटे जीत सकते हैं, फिटबिट फिटनेस बैंड और हर मिनट जीत सकते हैं बुक माय शो की तरफ से मूवी टिकट। इसके अलावा ट्रिप टू दुबई की दों टिकटें जीतने का भी ऑफर दिया जा रहा है।

    4:15 PM: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है डील

    Zenfone Max Pro M1 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं
    Panasonic P95 (16GB) 3,499 रुपये में खरीद सकते हैं
    Samsung Galaxy on NXT (64GB) 10,900 रुपये में खरीद सकते हैं

    4:00 PM : फ्लिपकार्ट पर बिग शॉपिंग डेज सेल की शुरुआत, स्मार्टफोन से लेकर कई फैशन प्रोडक्ट्स पर 80 फीसद का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

    3:30 PM: सेल शुरू होने के साथ ही शुरुआती 2 घंटे में रश ऑवर डील्स दी जाएगी। इसके अलावा ग्राहक शॉप एंड विन ऑफर के तहत दुबई भी जा सकते हैं। वहीं, यूजर्स हर घंटे फिटबिट बैंड्स भी जीत सकते हैं।

    3:00 PM: सेल में हर 8 घंटे में ब्लॉकबस्टर डील मिलेंगी। साथ ही 8 घंटे में प्राइस कट भी मिलेगा। इस डील में स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है।

    2:45 PM: फ्लिपकार्ट पर आज से शुरू होने वाले इस सेल में टीवी, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, स्मार्टफोन और फैशन सेक्शन में भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

    2:30 PM: ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बिग शॉपिंग डेज आज शाम 4 बजे से शुरू हो रही है। इसमें स्मार्टफोन्स, इलेक्ट्रॉनिक आइटम समेत कई प्रोडक्ट्स पर 80 फीसद का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

    मिलने वाले ऑफर्स

    • इलेक्ट्रोनिक आइटम्स पर 30 से लेकर 80 फीसद का डिस्काउंट
    • मोबाइल फोन पर 500 रुपये की शुरुआती कीमत से एक्सचेंज ऑफर
    • टीवी और एप्लायंसेज पर 70 फीसद का डिस्काउंट
    • फैशन प्रोडक्ट्स पर 50 से 80 फीसद का डिस्काउंट
    • होम फर्नीचर पर भी 40 से 80 फीसद का डिस्काउंट
    • ब्यूटी प्रोडक्ट्स 99 रुपये की शुरुआती कीमत से