Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fastest Charging Phones: इन स्मार्टफोन में मिलता फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, कीमत भी 20000 रुपये से कम; चेक करें लिस्ट

    20000 हजार रुपये से कम अपने लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला कोई नया स्मार्टफोन तलाश रहे हैं। लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि किसे खरीदा जाए तो यहां कुछ ऐसे फोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं। जिनमें फास्ट चार्जिंग के साथ बड़ी बैटरी का सपोर्ट मिलता है। इनमें परफॉर्मेंस के लिए भी अच्छा प्रोसेसर दिया जाता है। आइए इनके बारे में जानते हैं।

    By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Mon, 27 May 2024 10:00 PM (IST)
    Hero Image
    20000 हजार से कम में फास्ट चार्जिंग वाले फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आजकल स्मार्टफोन्स में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन घंटों की बजाय मिनटों में ही फुल चार्ज हो जाते हैं। 200w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट तक वाले फोन मार्केट में लॉन्च किए जा चुके हैं।

    अगर आप भी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला फोन अपने लिए तलाश रहे हैं और बजट भी 20,000 रुपये के इर्द-गिर्द है तो यहां कुछ ऐसे ही फोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं।

    Fastest Charging Phones

    • Realme Narzo 70 Pro
    • Realme P1
    • Tecno POVA 6 Pro
    • Realme Narzo 70
    • Realme 12x

    Realme Narzo 70 Pro

    रियलमी की तरफ से आने वाला यह 5G स्मार्टफोन 67w फास्ट चार्जर के साथ आता है। फोन को 20% से 100% चार्ज होने में महज 42 मिनट ही लगते हैं। फोन की बैटरी एक बार की चार्जिंग दिनभर चल जाती है। स्पेक्स के लिहाज से इसमें देखें तो इसमें 6.7-inch FHD+ 120Hz OLED डिस्प्ले, 50MP (OIS) कैमरा, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 SoC और 16MP सेल्फी कैमरा मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme P1 

    यह स्मार्टफोन 45w के फास्ट चार्जर से चार्ज होता है। इसे 20% से 100% तक चार्ज होने में 48 मिनट का वक्त लग जाता है। पीसी मार्क टेस्ट के हिसाब से फोन सिंगल चार्ज में 16 घंटे तक का बैकअप दे सकता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 SoC चिपसेट, 16MP सेल्फी कैमरा, 50MP बैक कैमरा और 6.67-inch FHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले दी गई है।

    Tecno POVA 6 Pro

    टेक्नो के इस फोन में जंबो बैटरी पैक मिलता है। 6,000mAh की बैटरी 70 वॉट फास्ट चार्जर से 20% से 100% 51 मिनट में चार्ज होती है। इसकी कीमत भी 20,000 रुपये से कम है। इस फोन को गेमिंग के लिहाज से डिजाइन किया गया है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट दिया गया है।

    Realme Narzo 70

    यह फोन भी 45w चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000 mAh की बैटरी के साथ आता है। इसे 20% से 100% चार्ज होने में 52 मिनट का समय लगता है। फोन में परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 16MP का सेंसर दिया गया है।

    Realme 12x

    इसकी 5,000mAh बैटरी 17 घंटे का बैकअप दे सकती है। यह फोन 45 वॉट चार्जर से 52 मिनट में 20 से 100% चार्ज हो जाता है। इसमें तीन स्टोरेज ऑप्शन 4GB/128GB, 6GB/128GB और 14,999 मिलते हैं।

    ये भी पढ़ें- boAt Airdopes 311 Pro: सस्ती कीमत में लॉन्च हुए 50 घंटे का बैकअप देने वाले धांसू ईयरबड्स, ENx सपोर्ट के साथ बहुत कुछ खास