Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरसात बनी परेशानी, घर में गीले कपड़ों का अंबार? तो ये छोटू गैजेट खरीद लाएं और मिनटों में कपड़े सुखाएं

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 04:21 PM (IST)

    बारिश के मौसम में कपड़े सुखाने की समस्या से निपटने के लिए आप भी इलेक्ट्रिक क्लोथ्स ड्रायर खरीद सकते हैं। यह डिवाइस मिनटों में कपड़ों को सुखा सकता है और इसमें बिजली की खपत भी काफी ज्यादा कम होती है। इसका पोर्टेबल डिजाइन इसे कहीं भी ले जाना आसान बना देता है। मार्केट में इस डिवाइस की कीमत 2000 से 5000 रुपये के बीच है।

    Hero Image
    ये छोटू गैजेट खरीद लाएं और मिनटों में कपड़े सुखाएं

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मानसून की एंट्री के बाद से ही देश के कई हिस्सों में लगातार बरसात जारी है। बारिश के इस मौसम में सबसे बड़ी परेशानी कपड़े सुखाने में हो रही है। मौसम में ज्यादा नमी होने की वजह से गीले कपड़े कई-कई दिनों तक नहीं सूख रहे हैं। कभी-कभी तो ज्यादा वक्त तक कपड़े गीले रहने की वजह से इनमें से बदबू भी आने लगती है, लेकिन अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसे गैजेट के बारे में बताएंगे जो आपके कपड़ों को मिनटों में सुखा देगा। कपड़े सूखने का ये एक स्मार्ट तरीका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, हम यहां Electric Clothes Dryer की बात कर रहे हैं। बाजार में इस डिवाइस की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, खासकर मॉनसून के सीजन में यह आपकी काफी ज्यादा मदद कर सकता है। यह इलेक्ट्रिक क्लोथ्स ड्रायर एक ऐसा डिवाइस है जो कम जगह में भी तेजी से कपड़े सुखा सकता है। इस डिवाइस के अंदर कपड़े हैंगर की तरह लटका दिए जाते हैं और मशीन के अंदर से गर्म हवा कुछ ही मिनटों में कपड़ों को पूरी तरह सुखा देती है।

    क्यों इतना खास है ये गैजेट?

    यह गैजेट इसलिए इतना खास है क्योंकि यह बरसात और यहां तक कि सर्दियों में भी तेजी से कपड़े सुखा सकता है। इतना ही नहीं इसमें बिजली की खपत भी कम होती है। ज्यादातर मॉडल्स में कम वॉट का हीटर लगा होता है जो काफी कम बिजली खर्च करता है। इसके अलावा इसका पोर्टेबल डिजाइन इसे और ज्यादा खास बना देता है, यानी आप इसे फोल्ड करके आसानी से कहीं भी लेकर जा सकते हैं।

    Electric Clothes Dryer की कीमत

    वैसे तो मार्केट में आपको कई तरह के Electric Clothes Dryer मिल जाएंगे, लेकिन ऑनलाइन आपको ये 2,000 से 5,000 रुपये के बीच मिल जाएगा। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे Amazon, Flipkart से भी आप ये गैजेट खरीद सकते हैं। कई यूज़र्स का कहना है कि ये डिवाइस छोटे घरों और अपार्टमेंट्स के लिए भी परफेक्ट डिवाइस हैं जहां धूप नहीं आती या बालकनी नहीं है।

    वहीं, आप चाहें तो अमेजन से Jukmen Electric Clothes Dryer, Portable Folding Clothes Dryer खरीद सकते हैं जिसकी कीमत 2,199 रुपये है। देखा जाए तो इसकी कीमत सिर्फ एक पावर बैंक जितनी ही है।

    यह भी पढ़ें: बारिश में मच्छरों का काम तमाम करेगा ये छोटू डिवाइस, न कोई जहरीला केमिकल और न कोई धुआं

    comedy show banner
    comedy show banner