Move to Jagran APP

फेस्टिव सेल: आईफोन पर मिल रहा है 23000 रुपये से भी ज्यादा का डिस्काउंट, जानें और भी आकर्षक ऑफर्स

ई-कॉमर्स कंपनियां कई स्मार्टफोन्स पर भारी भरकम डिस्काउंट दे रही हैं। इस डील के तहत एप्पल आईफोन 6एस, सैनडिस्क वायरलेस फ्लैश ड्राइव, वीयू बिग-स्क्रीन स्मार्ट टीवी समेत कई गैजेट्स पर छूट दी जा रही है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Mon, 12 Sep 2016 04:27 PM (IST)Updated: Mon, 12 Sep 2016 04:31 PM (IST)

ई-कॉमर्स कंपनियां कई स्मार्टफोन्स पर भारी भरकम डिस्काउंट दे रही हैं। इस डील के तहत एप्पल आईफोन 6एस, सैनडिस्क वायरलेस फ्लैश ड्राइव, वीयू बिग-स्क्रीन स्मार्ट टीवी समेत कई गैजेट्स पर छूट दी जा रही है। फेस्टिव सीजन के चलते लगभग हर ई-कॉमर्स कंपनी डिस्काउंट दे रही है। ऐसे में हम आपके लिए हर प्रोडेक्ट के बेस्ट ऑफर्स ले आएं हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि किस प्रोडेक्ट पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

loksabha election banner

आईफोन 6एस (16 जीबी)

एप्पल आईफोन 7 और 7 प्लस की लांचिंग के बाद आईफोन के बाकि के मॉडल्स पर भारी छूट दी जा रही है। इस फोन की वास्तविक कीमत 62,000 रुपये है। इस फोन पर पूरे 28 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा 7000 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है। इन सब के बाद ये फोन 38,424 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन को पेटीएम से खरीदा जा सकता है। ये फोन 4.7 इंच रेटीना स्क्रीन, 12 एमपी रियर और 5 एमपी फ्रंट कैमरा से लैस है।

सैनडिस्क कनेक्ट वायरलेस स्टिक

ये ऑफर अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है। इस प्रोडेक्ट का 32 जीबी वेरिएंट 1,850 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 3190 रुपये है। इस फ्लैश ड्राइव की खासियत ये है कि इसके डाटा को वायरलैस एक्सेस किया जा सकता है।

फिलिप्स एसी4072 एयर प्यूरिफायर

एयर प्यूरिफायर जैसे प्रोडेक्ट्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसकी वास्तविक कीमत 39,995 रुपये है जिसे छूट के बाद 25,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि ये प्यूरिफायर 592 स्क्वायर फीट के एरिया को आसानी से कवर कर सकता है। ये ऑफर स्नैपडील पर उपलब्ध है।

लेनोवो जी50-45 15.6 इंच लैपटॉप

इस लैपटॉप की कीमत 33,290 रुपये है जिसपर 6 फीसदी का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके बाद इस लैपटॉप को 28,923 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके लिए आपको SAVE7 कूपनकोड का इस्तेमाल करना पड़ेगा। ये लैपटॉप एपीयू क्वाड-कोर ए8 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम, एएमडी रेडिऑन आर5 एम330 ग्राफिक्स कार्ड, 2 जीबी वीडियो रैम, 16 जीबी रैम से लैस है। ये ऑफर पेटीएम पर दिया जा रहा है।

वीयू प्रीमियम स्मार्ट 49 इंच एलईडी टीवी

पेटीएम द्वारा स्मार्ट टीवी को 38,640 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 40,000 रुपये है। वीयू टीवी में ए ए+ ग्रेड पैनल, क्वाड-कोर प्रोसेसर, फुल एचडी एलईडी टीवी, वाइ-फाइ, यूएसबी और एमएचएल कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये 49 इंच का स्मार्ट एलईडी टीवी है।

मोटो एक्स फोर्स 64 जीबी

आमतौर पर ये फोन 37,999 रुपये (ऑनलाइन) में बेचा जाता है। वहीं, ईबे पर मिल रहे डिस्काउंट में ये फोन 34,999 रुपये में दिया जा रहा है। ये फोन शटरप्रूफ डिस्प्ले, 3760 एमएएच की दमदार बैटरी, 21 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है।

यह भी पढ़े,

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 हुआ बैन, कंपनी ने इस्तेमाल करने से किया मना, करा सकता है प्लेन क्रैश

रिलायंस जिओ बनाम बीएसएनएल, मात्र 9 रुपये में महीने भर मिलेगा अनलिमिटेड डाटा

अमेजन इंडिया ग्रेट सेल शुरु, एलजी के फ्रिज पर मिल रहा 11000 रुपये का डिस्काउंट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.