Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Valentines Day Gift: पार्टनर को गिफ्ट करें ये स्मार्टवॉच, कम कीमत में फीचर्स भी हैं शानदार

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 04:20 PM (IST)

    Valentines Day Gift वैलेंटाइन डे के मौके पर आप अपने पार्टनर को स्मार्टवॉच गिफ्ट कर सकते हैं। फिटनेस ट्रैकिंग और सीमलैस कनेक्टिविटी वाली इन स्मार्टवॉच में कीमत के लिहाज से शानदार फीचर्स ऑफर किए गए हैं। इनकी कीमत भी कम है। लिस्ट में itel Alpha 2 और Fireboltt Ninja Pro Max समेत कई ऑप्शन शामिल हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    इन स्मार्टवॉच को आप गिफ्ट में दे सकते हैं।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Valentine’s Day के मौके पर अगर आप अपने पार्टनर के लिए कोई यादगार गिफ्ट तलाश रहे हैं, तो आप उन्हें स्मार्टवॉच गिफ्ट कर सकते हैं। फिटनेस ट्रैकिंग और सीमलैस कनेक्टिविटी वाली ये वॉच उन्हें काफी पसंद आ सकती हैं। यहां हम कुछ ऐसी वॉच लेकर आए हैं, जो कम दाम में शानदार फीचर्स ऑफर करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Smartwatches in India

    itel Alpha 2

    किफायती कीमत में स्टाइलिश और फीचर पैक्ड स्मार्टवॉच चाहिए तो itel Alpha 2 अच्छा ऑप्शन हो सकती है। बजट फ्रेंडली स्मार्टवॉच में 2 इंच की HD की डिस्प्ले दी गई है, जो 500 निट्स की ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग और सीमलैस कनेक्शन के लिए इनबिल्ट माइक्रोफोन दिया गया है।

    वॉटर और डस्ट से सेफ रखने के लिए इसे IP68 की रेटिंग मिली हुई है। सिंगल चार्ज में ये 5-7 दिनों को बैकअप दे सकती है। itel Alpha 2 की कीमत 1,349 रुपये है। इसमें Rose Gold, Dark Blue और Black कलर ऑप्शन मिलते हैं। पूरी खबर

    Fireboltt Ninja Pro Max

    फायरबोल्ट निंजा प्रो मैक्स को फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए डिजाइन किया गया है। 1.83 इंच के एचडी एलसीडी डिस्प्ले, 7 दिनों तक चलने वाली 240mAh की बैटरी और 120+ स्पोर्ट्स मोड के साथ, यह वर्कआउट ट्रैकिंग के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। इसे Valentine’s Day के मौके पर आप गिफ्ट कर सकते हैं।

    Noise Pulse 3 Max

    जिन लोगों को कम दाम में बड़ी डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच चाहिए। उनके लिए Noise Pulse 3 Max एक सही ऑप्शन हो सकती है। इसमें 500 निट्स ब्राइटनेस वाली HD TFT डिस्प्ले है। स्मार्टवॉच 100+ स्पोर्ट्स मोड, IP68 रेटिंग और 7 दिन तक चलने वाली बैटरी के साथ आती है।

    Boat Wave Sigma

    इसमें 2.01 इंच की HD TFT डिस्प्ले मिलती है, यह 550 निट्स की ब्राइटनेस, 200+ स्पोर्ट्स मोड और IP67 की रेटिंग के साथ आती है। इसमें 5 दिन की बैटरी लाइफ मिल जाती है।

    Fireboltt Epic

    सिंगल चार्ज में 7 दिन चलने वाली Fireboltt Epic भी वैलेंटाइन डे के मौके पर गिफ्ट करने के लिए एक सही ऑप्शन है। इसमें 1.83 इंच HD TFT डिस्प्ले है, जो 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ काम करती है। इसे IP68 की डस्ट और स्प्लैश रेटिंग मिली हुई है। अफोर्डेबिलिटी के लिहाज से इसमें अच्छे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- दो सस्ते फोन ला रहा Realme, मिलेंगे पावरफुल फीचर्स और खूबसूरत डिजाइन; कितनी होगी कीमत?

    comedy show banner
    comedy show banner