Move to Jagran APP

120hz डिस्प्ले और शानदार परफॉर्मेंस के साथ आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन, 16,000 रुपये है शुरूआती कीमत

120hz refresh rate Phones 120z डिस्पले 90Hz या 60Hz स्क्रीन की तुलना में ज्यादा स्मूथ होती है। अगर आप भी 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आने वाले स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हमने आपके लिए कुछ ऑप्शन निकाले हैं जिन्हें आप चेक कर सकते हैं

By Mohini KediaEdited By: Published: Sat, 18 Sep 2021 03:23 PM (IST)Updated: Sun, 19 Sep 2021 07:13 AM (IST)
120hz डिस्प्ले और शानदार परफॉर्मेंस के साथ आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन, 16,000 रुपये है शुरूआती कीमत
यह Jagran की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

 नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन में रिफ्रेश रेट को Hz में मापा जाता है, जो बताती है कि एक स्क्रीन प्रति सेकंड कितनी बार एक नई इमेज को प्रोसेस करती है। एक 120Hz स्क्रीन उदाहरण के लिए एक सेकंड में 120 बार खुद को रिफ्रेश कर सकती है, और इसलिए 90Hz या 60Hz स्क्रीन की तुलना में ज्यादा स्मूथ होती है। अगर आप भी 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आने वाले स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हमने आपके लिए अच्छे स्पेसिफिकेशन वाले कुछ ऑप्शन निकाले हैं जिन्हें आप चेक कर सकते हैं

loksabha election banner
  • IQOO 7 Legend 5G में 12gb रैम और 256gb स्टोरेज मिलती है। इसके 6.62-इंच HDR10+ कंप्लेंट फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले में फ़्लिकर-फ्री अनुभव के लिए 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट फीचर भी है, और यह 1,300 निट्स तक ब्राइट हो सकता है। फोन स्नैपड्रैगन 888 चिप पर काम करता है, इसमें 66W फास्ट चार्जिंग, 48MP OIS कैमरा है। इसकी शुरुआत 39990 रुपये से होती है।
  • OnePlus 9 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिप, हैसलब्लैड-ब्रांडेड कैमरे, 5G, 65W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मौजूद है। फोन की खास बात ये हैं की ये 120hz स्मूथ स्क्रीन के साथ आता है| इसकी कीमत 49999 रुपये से शुरू होती है। 
  • Realme Narzo 30 Pro 6.5-इंच FHD + पैनल को स्पोर्ट करता है और 120Hz स्क्रीन, 180Hz टच सैंपलिंग रेट, 5G सपोर्ट, 30W फास्ट चार्जिंग, डुअल स्पीकर जैसे बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है। इसकी कीमत 16999 रुपये से शुरू होती है।
  • IQOO Z3 5G 180Hz टच सैंपलिंग रेट, 6.5-इंच 120Hz पैनल FHD+ पैनल, 55W फास्ट चार्जिंग, 64MP कैमरा, 120Hz स्क्रीन के साथ आता है। iQOO Z3 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर से संचालित है| iQOO Z3 में ट्रिपल कैमरा सेटअप भी है। मेन कैमरा 64MP है। इसकी शुरुआत 19990 रुपये से होती है।
  • Mi 11X स्मार्टफोन 6.67-इंच की FHD+ सुपर AMOLED स्क्रीन के साथ आता हैं, जिसमें 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट है। Mi 11X क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC पैक करता है। फोन में 48mp का प्राइमरी सेंसर, फोन 33W फास्ट-चार्जिंग के लिए समान 4,250mAh की बैटरी हैं। स्मार्टफोन 20-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। इसकी शुरुआत 29999 रुपये से होती है।
  • Samsung Galaxy A52s एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G SoC से संचालित है, जिसे 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 6.50-inch की स्क्रीन के साथ 120Hz AMOLED डिस्प्ले, IP67 वाटर रेसिस्टेंस, 5G, 64MP OIS कैमरा, 4500mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी शुरुआत 35999 रुपये से होती है।
  • Realme GT में 6.43 इंच का फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। डिस्प्ले में 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस भी है। फोन में स्नैपड्रैगन 888 चिप, 64MP सोनी कैमरा, 65W फास्ट चार्जिंग और बहुत कुछ मिलता है। इसकी कीमत 37999 रुपये है।
  • Samsung Galaxy S21 Ultra  एक और हाई-एंड फोन है जिसमें 120Hz स्क्रीन, 100x ज़ूम तक के 108MP कैमरे, S पेन सपोर्ट  है। आप S21 या S21 Plus भी चुन सकते हैं। गैलेक्सी S21 सीरीज की शुरुआत 69999 रुपये से होती है।
  • MI 11 Ultra एक और फोन है जिस पर आप विचार कर सकते हैं कि क्या आप 70K के करीब खर्च कर सकते हैं। इसमें डुअल डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 888 चिप, कई फीचर्स के साथ 50MP कैमरा और 120Hz स्क्रीन मिलती है। इसकी कीमत 69999 रुपये है।

  • iPhone 13 Pro 120Hz स्क्रीन के साथ आने वाला पहला iPhone हैं, वे बेहतर कैमरों के साथ आता है, 1TB तक स्टोरेज, A15 बायोनिक चिप जैसे फीचर्स से लैस है। Pro मॉडल की कीमत 119900 रुपये से शुरू होती है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.