Move to Jagran APP

Latest Smartphones: अक्टूबर 2021 में शानदार फीचर्स के साथ आने वाले लेटेस्ट स्मार्टफोन, कीमत 10,000 रुपये से कम

हमने आपके लिए Realme Poco Redmi Motorola समेत कुछ लेटेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट तैयार की है| अगर आप इस फेस्टिव सीजन अपने अपनों के लिए एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यहां 10000 रुपये के अंदर आने वाले टॉप स्मार्टफोन के बारे में बताया गया है

By Mohini KediaEdited By: Published: Sat, 02 Oct 2021 11:21 AM (IST)Updated: Mon, 04 Oct 2021 09:35 AM (IST)
ये Jagran की ऑफिशियल फाइल फोटो है|

नई दिल्ली, टेक डेस्क| अगर आप इस त्योहारी सीजन में अपने किसी चाहने वाले के लिए गिफ्ट के तौर पर एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हमने आपके लिए कुछ अच्छे स्मार्टफोन ऑप्शन निकाले हैं जिन्हें आप अच्छे फीचर्स के साथ 10,000 तक की किफायती कीमत में खरीद सकते हैं| आपको ये बता दें, ये स्मार्टफोन 5000mAh से 6000mAh की बैटरी, 48MP कैमरा, 6.5 इंच के डिस्प्ले के साथ आते हैं| आइए विस्तार से जानते हैं भारत में खरीदने के लिए 10000 रुपये के तहत आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन |

loksabha election banner
  • Realme C25Y में 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले, 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा, Android 11 OS, UNISOC T610 चिपसेट के साथ 4GB रैम और 5,000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ दी गई है।Realme C25Y की भारत में कीमत 13,999 रुपये है|
  • Realme Narzo 50i, Realme की एक और बजट पेशकश 6.5-इंच डिस्प्ले, Unisoc 9863 SoC के साथ 4GB RAM, Android 11-आधारित Realme UI गो संस्करण, सिंगल 8MP रियर कैमरा और 5,000mAh की बैटरी के साथ आती है। Realme Narzo 50i की भारत में शुरुआती कीमत 7,499 रुपये है|
  • Motorola G10 Power हाइलाइट इसकी विशाल 6,000mAh की बैटरी है जो एक दिन से अधिक चल सकती है। फोन के दूसरे स्पेसिफिकेशंस में शामिल हैं- 6.5-इंच डिस्प्ले, 48MP क्वाड-कैमरा, वेनिला स्टॉक Android 11 अनुभव, स्नैपड्रैगन 460 SoC और 4GB रैम। Motorola G10 Power की भारत में कीमत 10,499 रुपये है|
  • Poco C31, पोको की ओर से हाल ही में लॉन्च किया गया बजट पेशकश 6.53-इंच HD + डिस्प्ले, Helio G35 SoC, 4GB रैम, 13MP ट्रिपल कैमरा और 5,000mAh की बैटरी प्रदान करता है। Poco C31 की भारत में कीमत 8,499 रुपये है| Poco C31 की भारत में कीमत 8,499 रुपये है|

  • Redmi 9 एक्टिव में 6.53-इंच का HD+ IPS डिस्प्ले, MediaTek Helio G35 SoC के साथ 6GB तक रैम, Android 11 OS, 13MP का डुअल कैमरा और 5,000mAh की बैटरी है। Redmi 9 Activ की भारत में कीमत 8,799 रुपये है| 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.