Move to Jagran APP

World Photography Day 2022: ये हैं 5 बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन्स, कीमत 50 हजार से कम

World Photography Day 2022 समय के साथ-साथ फोटो कैमरों की दुनिया में काफी बदलाव हुआ है। आज हम स्मार्टफोन्स से काफी बेहतरीन फोटो खींच पाते हैं। पर क्या आप जानते हैं कौन से ऐसे स्मार्टफोन्स है जिनका इस्तेमाल आप बेहतरीन तस्वारें खीचने में करते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Published: Fri, 19 Aug 2022 01:51 PM (IST)Updated: Fri, 19 Aug 2022 01:52 PM (IST)
World Photography Day 2022: बेस्ट कैमरा फोन अंडर 50k

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अपने छोटे-छोटे खुशियों को कैप्चर करके यादों की एक झलक बनाते है, जिन्हें हम फोटो कहते है। समय के साथ-साथ फोटोग्राफी के तरीकों और टूल्स में बदलाव देखे गए है। जहां पहले काफी बड़े-बड़े कैमरे होते थे, वहीं अब काफी आसान और ईजी हैंडलिंग होते हैं। आज हम बात करेंगे कैमरा स्मार्टफोन्स के बारे में, जिनकी कीमत 50 हजार से कम है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

loksabha election banner

Realme GT 2 Pro

Realme GT 2 Pro में 6.7-इंच QHD रेजोल्यूशन, फ्लैट AMOLED पैनल है। यह लो टेंपरेचर वाला पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड (LTPO) 2.0 पैनल है, जिसमें 525 PPI (पिक्सेल प्रति इंच) और अडेप्टिव रिफ्रेश रेट 1Hz से 120Hz है। कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा के साथ आता है, जिसमें 50MP Sony IMX766 फ्लैगशिप सेंसर, 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 3MP माइक्रोस्कोप सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा भी है। फोन के बैक पर 8K वीडियो रिकॉर्डिंग और फ्रंट में 1080p की क्षमता है।

Xiaomi 11T Pro

Xiaomi 11T Pro में प्लास्टिक फ्रेम के साथ ग्लास सैंडविच डिजाइन है। फोन में 2400 x 1080 पिक्सल (FHD+) के रिजॉल्यूशन के साथ 6.67-इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz AdaptiveSync रिफ्रेश रेट और 480Hz टच सैंपलिंग, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस-प्रोटेक्शन, 1000nits पीक ब्राइटनेस और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड यूनिट (120° FOV) और ऑटोफोकस के साथ 5MP का टेलीमैक्रो स्नैपर भी है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16MP शूटर है।

OnePlus 9 Pro

OnePlus 9 Pro में स्मार्ट 120Hz फीचर के साथ 6.7 इंच का क्वाड एचडी फ्लूइड E4 AMOLED LTPO डिस्प्ले है, जिसमें 360Hz टच सैंपलिंग रेटिंग है। इसमें HDR10+ और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। वनप्लस 9 प्रो में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ 12GB तक रैम मिलता है। कैमरा की बात करें कि डिवाइस में एक नया 48MP Sony IMX789 कस्टम सेंसर और 50MP Sony IMX766 अल्ट्रा-वाइड कैमरा है । इसमें 3.3x ऑप्टिकल जूम और 30x डिजिटल जूम सपोर्ट के साथ 8MP का टेलीफोटो कैमरा और 2MP मोनोक्रोम लेंस भी है।

Moto Edge 30 Pro

Moto Edge 30 Pro स्मार्टफोन Edge X30 का रीब्रांडेड वर्जन है, जिसे पिछले दिसंबर में चीन में लॉन्च किया गया था। इस हैंडसेट में 6.7 इंच का फुल-HD+ (1080x2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 10-बिट कलर सपोर्ट, 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट है। Moto Edge 30 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2MP का डेप्थ लेंस शामिल है। सामने की तरफ, इसमें 60MP का सेल्फी स्नैपर है। यह 68W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी पैक करता है।

Samsung Galaxy S21 FE

सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G में 6.4 इंच का AMOLED 2X डिस्प्ले है। वहीं स्मूथ स्क्रॉलिंग के लिए, पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Exynos 2100 CPU के साथ 8GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर है। इसमें आपको 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस वाला वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल है। सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा शामिल है। कैमरा सॉफ्टवेयर में एन्हांस्ड नाइट मोड, 30X स्पेस जूम और डुअल-रिकॉर्डिंग मोड सभी शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.