Move to Jagran APP

ये हैं बेस्ट 2-इन-1 लैपटॉप, टैबलेट और पीसी का मजा एक में

आजकल 2 इन वन लैपटॉप का चलन ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स को ऐसे ही लैपटॉप्स पसंद आते हैं जो डेटेचेबल डिजाइन के हो, जिसकी स्क्रीन अलग कर टैबलेट की तरह भी काम किया जा सके

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Thu, 11 Aug 2016 05:52 PM (IST)Updated: Sat, 13 Aug 2016 04:00 PM (IST)
ये हैं बेस्ट 2-इन-1 लैपटॉप, टैबलेट और पीसी का मजा एक में

आजकल 2 इन वन लैपटॉप का चलन ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स को ऐसे ही लैपटॉप्स पसंद आते हैं जो डेटेचेबल डिजाइन के हो, जिसकी स्क्रीन अलग कर टैबलेट की तरह भी काम किया जा सके। इसके अलावा यूजर्स को 360 डिग्री तक घूमने वाले लैपटॉप भी पसंद आ रहे हैं। जाहिर है कि ऐसे हाईब्रिड लैपटॉप की कीमत भी ज्यादा ही होगी। हम आपके लिए ले आएं हैं ऐसे लैपटॉप के ऑप्शन्स जो आपको काफी पसंद आ सकते हैं।

loksabha election banner

1- Lenovo Yoga 900

ये लैपटॉप 2.5 गीगाहर्ट्ज इंटेल कोर आई7-6500यू प्रोससेर और 16 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें इंटेल एचडी ग्राफिक्स 520 इंटीग्रेटेड है। 13.3 इंच की क्यूएचडी स्क्रीन के साथ इस लैपटॉप में 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज दी गई है। ये लैपटॉप अल्ट्राबुक को कड़ी टक्कर दे सकता है।

2- Microsoft Surface Book

ये एक अल्टीमेट विंडोज 10 हाइब्रिड लैपटॉप है जो 2.4 गीगाहर्ट्ज इंटेल कोर आई5-6300यू प्रोससेर और 8 जीबी रैम से लैस है। 13.5 इंच की डिस्पले के साथ ये एक बेहतरीन डिजाइन वाला लैपटॉप है। इसमें 128 जीबी पीसीएलई3.0 एसएसडी स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा ग्राफिक्स के लिए इसमें इंटेल एचडी ग्राफिक्स 520 इंटीग्रेटेड है। ये लैपटॉप मार्केट के सबसे पतले लैपटॉप्स में से एक है।

3. HP Spectre x360

ये लैपटॉप 2.2 गीगाहर्ट्ज इंटेल कोर आई5-5200 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी डीडीआर3 (1600एमएचजेड) रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें इंटेल एचडी ग्राफिक्स 5500 इंटीग्रेटेड है। 13.3 इंच की स्क्रीन के साथ इसमें रेडियंस एलईडी बैकलिट टचस्क्रीन दी गई है। इसमें 128 जीबी की एसएसडी स्टोरेज दी गई है। ये भी एक स्लिम लैपटॉप है। इसकी कुछ कमियों को छोड़ दें तो ये एक बेहतरीन लुक वाला लैपटॉप है।

यह भी पढ़े,

लाइफ विंड 3 और फ्लेम 8 4G बजट स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध

एपल ऑफर! सिर्फ बताएं कौन से कलर का आईफोन है पसंद और फ्री में ले जाएं आईफोन 7

अरे वाह! अब एटीएम से कैश ही नहीं पिज्जा भी मिलेगा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.