Move to Jagran APP

Asus Zenbook 14, Zenbook Flip 14 लैपटॉप भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और उपलब्धता

Asus Zenbook 14 और Zenbook Flip 14 लैपटॉप को भारतीय बाजार में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Amazon Flipkart और Paytm Mall के साथ ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है...

By Harshit HarshEdited By: Published: Wed, 13 Nov 2019 05:10 PM (IST)Updated: Wed, 13 Nov 2019 05:13 PM (IST)
Asus Zenbook 14, Zenbook Flip 14 लैपटॉप भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और उपलब्धता
Asus Zenbook 14, Zenbook Flip 14 लैपटॉप भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और उपलब्धता

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Asus ने अपनी लेपटॉप सीरीज में नए डिवाइस शामिल करते हुए भारतीय बाजार में Asus Zenbook 14 और Zenbook Flip 14 लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने Asus ROG Strix GL10DH डेस्कटॉप को भी बाजार में उतारा है। कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए सभी डिवाइस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Amazon, Flipkart और Paytm Mall पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे। इसके अलावा ये डिवाइस ऑफलाइन स्टोर्स पर भी खरीदारी के लिए उपलब्ध हैं। 

loksabha election banner

Asus के नए डिवाइस की कीमत पर नजर डालें तो Asus Zenbook 14 को Rs 59,990 में खरीदा जा सकता है। जबकि Zenbook Flip 14 लैपटॉप की कीमत Rs 64,990 है। वहीं Asus ROG Strix GL10DH डेस्कटॉप को भारतीय बाजार में Rs 74,990 की कीमत में लॉन्च किया गया है। 

Asus ZenBook 14 के फीचर्स

Asus ZenBook 14 लैपटॉप को AMD Ryzen R5-3500U प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसमें 14 इंच का LED-blacklit फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। वहीं इसमें 8GB DDR4 रैम और 512GB PCIe SSD दिया गया है। इसमें क्वाड स्पीकर ऑडियो सिस्टम की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा पावर बैकअप के लिए 47Wh बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के मुताबिक 12 घंटे का बैकअप प्रदान कर सकती है। अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें ड्यूल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, यूएसबी 2.0 पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट और एसडी कार्ड रीडर दिए गए हैं। 

Asus ZenBook Flip 14 के फीचर्स

Asus ZenBook Flip 14 में दो अलग-अलग प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है, एक मॉडल में AMD Ryzen R5-3500U और दूसरे मॉडल में AMD Ryzen R7-3700U प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 8GB DDR4 रैम और 512GB PCIe SSD दिए गए हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए डिवाइस में 42Wh की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के मुताबिक 9 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है। वहीं इसमें अन्य फीचर्स के तौर पर ड्यूल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 4.2, USB 3.1 Gen 2 Type-C port, USB 3.1 Gen Type-A port, USB 2.0 port और एचडीएमआई पोर्ट शामिल हैं। 

Asus ROG Strix GL10DH

ROG ब्रांड के तहत कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए इस डेस्कटॉप को AMD Ryzen 7 3800X प्रोसेसर पर पेश किया गया है और इसमें 32GB DDR4 रैम उपलब्ध है। इसका वजन 360 ग्राम है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर डेस्कटॉप पर वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0 और फ्रंट में दो USB 3.2 Gen 1 Type-A ports दिए गए हैं। इसमें यूजर्स को प्रीलोडेड Windows 10 की सुविधा मिलेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.