Move to Jagran APP

Asus ROG Phone 5 का नया रैम वेरिएंट बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध, जानिए कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन तक

Asus ROG Phone 5 गेमिंग स्मार्टफोन का हाई-एंड 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। इस मॉडल को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा।

By Ajay VermaEdited By: Published: Wed, 02 Jun 2021 06:59 PM (IST)Updated: Thu, 03 Jun 2021 07:32 AM (IST)
Asus ROG Phone 5 का नया रैम वेरिएंट बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध, जानिए कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन तक
Asus ROG Phone 5 स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Asus ROG Phone 5 का हाई-एंड 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। इस मॉडल को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा। बता दें कि इस गेमिंग स्मार्टफोन का 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट दो कलर ऑप्शन के साथ पहले से सेल के लिए उपलब्ध है। 

loksabha election banner

Asus ROG Phone 5 की कीमत 

Asus ROG Phone 5 के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 57,999 रुपये है। यह वेरिएंट केवल ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। जबकि इसके बेस मॉडल यानी 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये रखी गई है। इसे ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा।     

Asus ROG Phone 5 की स्पेसिफिकेशन

Asus ROG Phone 5 में एक 6.7 इंच की Samsung एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश्ड रेट 144Hz है। वहीं स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास Victus दिया गया है। इसमें ‘Always On’ फीचर्स के साथ HDR10+ का सपोर्ट मिलेगा। ROG Phone 5 को क्वालकॉम की Snapdragon 888 चिपसेट पर पेश किया गया है। साथ ही शानदार ग्राफिक्स क्वालिटी के लिए Adreno 660 का इस्तेमाल किया गया है। इसमें एक 3D Vapor चेंबर दिया गया है, जिससे तामपान को कंट्रोल रखने में मदद मिलेगी।

फोटोग्राफी के लिए ROG Phone 5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें Sony IMX 686 का 64MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/1.8 होगा। इसके अलावा 13MP अल्ट्रा वाइड सेंसर, मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। फोन 8K वीडियो को सपोर्ट करेगा। सेल्फी और वीडियोग्राफी के लिए 24MP का कैमरा दिया गया है। Asus ROG Phone 5 में पावरबैकअप के लिए 3000mAh की ड्यूल बैटरी दी गई है, जिसे 65W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा।

ROG Phone 3

बता दें कि इस गेमिंग स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 49,999 रुपये है। रोग फोन 5 के फीचर्स की बात करें तो ये 6.59 इंच के फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1,080 x 2,340 पिक्सल दिया गया है। ROG Phone 3 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ SoC पर रन करता है। फोन 12GB तक LPDDR5 RAM को सपोर्ट करता है। यह प्रोसेसर Adreno 650 GPU के साथ आता है। फोन Android 10 पर आधारित ROG UI पर रन करता है। फोन को पावर देने के लिए दमदार 6,000mAh की बैटरी दी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.