Move to Jagran APP

Apple के Logo में क्यों होता है आधा कटा सेब, जानें

आपने कभी सोचा है कि ऐप्पल के लोगो में आधा कटा हुआ ही सेब क्यों होता है

By Harshit HarshEdited By: Published: Fri, 14 Sep 2018 06:23 PM (IST)Updated: Fri, 14 Sep 2018 08:03 PM (IST)
Apple के Logo में क्यों होता है आधा कटा सेब, जानें
Apple के Logo में क्यों होता है आधा कटा सेब, जानें

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। अपने प्रीमियम स्मार्टफोन के लिए दुनिया भर में जाने जानी वाली कंपनी Apple के Logo में आधा कटा हुआ सेब है। क्या आप जानते हैं कि इसमें आधा कटा हुआ सेब क्यों दिया गया है? क्या आपने कभी सोचा है कि ऐप्पल के लोगो में आधा कटा हुआ ही सेब क्यों होता है। जबकि, नाम ऐप्पल है तो पूरा सेब होना चाहिए। इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी छुपी हुई है। आज, हम आपको बताने जा रहे हैं ऐप्पल के लोगो की पूरी कहानी।

loksabha election banner

दरअसल, यह बात 1977 की है जब Rob Janoff ने इस Logo को तैयार करके एप्पल के फाउंडर Steve Jobs को दिखाया था और पहली ही नजर में जॉब्स को यह खाए हुए सेब का Logo पसंद आ गया था। इस Logo के बारे में बताया जाता है कि यह Logo कम्प्यूटर साइंस के विद्वान माने जाने वाले एलन टर्निंग की याद में बनाया गया है। एलन टर्निंग की 1954 में आचानक मौत हो गई थी। उनके शव के पास से एक जहरीला सेब मिला था, जिसको खाया हुआ था।

Janoff का मानना था कि सेब एक ऐसा फल है, जिसकी शेप थोड़ी सी कटने के बाद भी पहचानी जा सकती है। इसलिए एप्पल कंपनी के लिए इस तरह Logo को तैयार किया गया। अब बात आती है कि Steve Jobs ने कंपनी का नाम ऐप्पल क्यों रखा है तो आपको बता दें कि Jobs का अपना एक सेब का बागीचा था और वह वहां अपना काफी समय बिताते थे। जब वो कंपनी बनाने जा रहे थे, तो नामों की लिस्ट में ऐप्पल नाम सबसे ऊपर था। 

यह भी पढ़ें:

Thomson UHD स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च, Hotstar, Netflix, Youtube से है लैस

Nokia का नया स्मार्टफोन इन मामलों में दे सकता है iPhone XR को चुनौती

Samsung के इन स्मार्टफोन्स में है Always On Display फीचर, जानें किस तरह करता है काम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.