Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज है इस सेल का आखिरी दिन, iPhone से लेकर Macbook तक, इन Apple प्रोडक्ट्स पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Tue, 08 Aug 2023 08:41 AM (IST)

    Amazon सेल हर बार की तरह इस बार लोगों के लिए कई खास ऑफर्स लाया है। आज यानी 8 अगस्त को कंपनी की सेल का आखिरी दिन है। इस सेल में कस्टमर्स को खई डिवाइसेज पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। बता दें कि इस सेल में एपल डिवाइस पर भी भारी छूट मिल रही है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Amazon sale last day, apple device in huge discount, check the details here

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। आज अमेजन ग्रेट फ्रीडम सेल का आखिरी दिन है। इस सेल में Apple फैन के लिए, AirPods, Mac और अन्य कई एपल प्रोडक्ट पर डील्स उपलब्ध हैं। आज मह आपको ऐसे ही कुछ ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इन आफर्स में iPhones, Apple Watch, AirPods और MacBooks पर आप भारी डिस्काउंट पा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple iPhone 14

    इस डिवाइस की कीमत 79,900 रुपये है, जिसे आप केवल 66,499 रुपये में खरीद सकेंगे। बता दें कि Apple iPhone 14 में 6.1 इंच का डिस्प्ले है और यह A15 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है। इस फोन डुअल 12MP रियर कैमरा और फ्रंट में 10MP कैमरा मिलता है।

    Apple 2022 मैकबुक M2 एयर लैपटॉप

    इस डिवाइस को आप केवल 1,06,990 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसकी वास्तविक कीमत 1,19,990 रुपये हैं। M2 मैकबुक एयर में 13.6 इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है। इसमें बैकलिट कीबोर्ड और 1080p फेसटाइम एचडी कैमरा है।

    Apple 2021 iPad

    इस डिवाइस की कीमत 27,990 रुपये होगी, जबकि इसकी कीमत 33,900 रुपये है। Apple iPad 10.2-इंच आखिरी पीढ़ी का मॉडल है और यह 10.2-इंच डिस्प्ले के साथ आता है। यह पहली पीढ़ी के एपल पेंसिल को भी सपोर्ट करता है।

    Apple वॉच SE (2nd gen)

    इस सेल में अमेजन ने एपल वॉच SE 2nd जेन पर भारी डिस्काउंट दे रहा है, जिसके बाद इस डिवाइस को 26,899 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह अभी की सबसे किफायती Apple वॉच है। यह घड़ी हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग, क्रैश डिटेक्शन और बहुत सी सुविधाओं मिलती है।

    एपल वॉच सीरीज 8

    इस सेल में एपल वॉच सीरीज 8 केवल 36,900 रुपये में उपलब्ध है, जिसकी मूल कीमत 45,900 रुपये है।अमेजन प्राइम डे सेल के दौरान मौजूदा पीढ़ी की एपल वॉच पर 20% की छूट मिली है। वॉच में ईसीजी, ऑलवेज-ऑन रेटिना डिस्प्ले, SOP2 मॉनिटर जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं।

    Apple 2021 iMac

    इस डिवाइस को केवल 1,31,488 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 1,39,900 रुपये है। 24-इंच वाला Apple 2021 iMac 4.5K रेटिना डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें 8-कोर CPU और 7-कोर GPU, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ M1 चिप मिलता है।