Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का तीसरा दिन, जानें Top 10 Deals के बारे में

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Fri, 26 Oct 2018 05:10 PM (IST)

    सेल के तीसरे दिन भी अमेजन स्मार्टफोन्स, स्पीकर्स और टीवी जैसे प्रोडक्टस पर भारी डिस्काउंट उपलब्ध करा रहा है

    अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का तीसरा दिन, जानें Top 10 Deals के बारे में

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का आज तीसरा दिन है। सेल के पहले और तीसरे दिन अमेजन ने नोकिया, वनप्लस और सैमसंग स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट समेत कई आकर्षक डील्स उपलब्ध कराई गई थीं। वहीं, तीसरे दिन भी अमेजन स्मार्टफोन्स, स्पीकर्स और टीवी जैसे प्रोडक्टस पर भारी डिस्काउंट उपलब्ध करा रहा है। इस पोस्ट में हम आपको आज कि टॉप 10 डील्स की जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेजन की टॉप 10 डील्स:

    Samsung Galaxy S9+ के सभी वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 61,900 रुपये, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 65,900 रुपये और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये है। इसके अलावा आईसीआईसीआई और सिटी बैंक के कार्ड्स इस्तेमाल करने पर 10 फीसद का कैशबैक दिय जाएगा। इससे फोन के बेस वेरिएंट को करीब 45,000 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

    Honor 7C के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये के बजाय 8,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस पर 4,500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही इसे 2,833 रुपये प्रति महीने की EMI पर भी खरीदा जा सकता है।

    55 इंच का पैनासोनिक 4K UHD smart LED TV को 69,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    Harman Kardon Omni 20+ वारलेस एचडी लाउडस्पीकर को 10,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट दिया गया है।

    boAt Stone 200 पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर को 999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस के साथ खरीदा जा सकता है।

    Bose Quiet Comfort 35 II वायरलेस हेडफोन्स को 26,424 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस के साथ खरीदा जा सकता है।

    JBL C300SI ऑन-इयर डायनैमिक वायर्ड हेडफोन्स को 75 फीसद डिस्काउंट के साथ 749 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

    Panasonic 32 इंच एचडी रेडी LED TV को 15,490 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस के साथ खरीदा जा सकता है।

    TAGG Inferno 2.0 वायरलेस ब्लूटूथ ईयरफोन्स को 2,699 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस के साथ खरीदा जा सकेगा।

    इसके अलावा फ्लिपकार्ट की फेस्टिवल धमाका सेल के तहत भी एक आकर्षक ऑफर दिया जा रहा है। Nokia 6.1 Plus की कीमत 15,999 रुपये है। इसे 999 रुपये में खरीदने का मौका है। अगर आप Nokia 6.1 Plus को 999 रुपये में खरीदना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

    www.jagran.com/technology/tech-news-you-can-buy-nokia-6-1-plus-at-just-rs-999-during-flipkarts-festive-dhamaka-days-sale-18569775.html

    यह भी पढ़ें:

    ये कंपनियां लॉन्च करेंगी दुनिया के पहले 12GB रैम से लैस स्मार्टफोन्स, जानें

    10GB रैम और चार कैमरा के साथ Xiaomi Mi Mix 3 लॉन्च, जानें कीमत

    Nokia 6.1 Plus को 999 रुपये में खरीदने का मौका, इस तरह उठाएं ऑफर का लाभ