Move to Jagran APP

Mi की लेटेस्ट 32 इंच वाली स्मार्ट टीवी पर है स्पेशल ऑफर, मात्र 849 रुपये की EMI पर कर सकते हैं खरीदारी

Mi TV 4A Horizon Edition की खरीद पर कंपनी की तरफ से कई तरह के डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Tue, 15 Sep 2020 11:57 AM (IST)Updated: Tue, 15 Sep 2020 11:57 AM (IST)
Mi की लेटेस्ट 32 इंच वाली स्मार्ट टीवी पर है स्पेशल ऑफर, मात्र 849 रुपये की EMI पर कर सकते हैं खरीदारी
Mi की लेटेस्ट 32 इंच वाली स्मार्ट टीवी पर है स्पेशल ऑफर, मात्र 849 रुपये की EMI पर कर सकते हैं खरीदारी

नई दिल्ली, टेक डेस्क. Mi TV 4A Horizon Edition के 32 इंच वाले स्मार्ट टीवी की ऑनलाइन सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है। इस टीवी को Flipkart और Xiaomi की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्ट टीवी की कीमत 13,499 रुपये है। हालांकि, Flipkart की आज की डील में इस स्मार्ट टीवी को सस्ते में खरीदने का मौका होगा। 

loksabha election banner

ऑफर 

Mi TV 4A Horizon Edition की खरीद पर कंपनी की तरफ से कई तरह के डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। इस 32 इंच वाली स्मार्ट टीवी को Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीद पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। साथ ही Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड पर  5% की छूट दी जा रही है। वहीं, अगर आपका बजट इज़ाजत नही देता है, तब भी आप Mi स्मार्ट टीवी को महज 849 रुपये प्रतिमाह की EMI पर खरीद पाएंगे।

स्पेसिफिकेशन्स 

Mi TV 4A 32 इंच वाला स्मार्ट टीवी को बेजेललेस डिजाइन और LED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन मिलेगा, जो Xiaomi के एंड्रॉयड TV9 बेस्ड PatchWall प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करेगा। Mi TV Horizon Edition में Cortex-A53 प्रोसेसर दिया गया है, जो 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगी। Mi TV Horizon Editon स्मार्ट टीवी के दोनों मॉडल में 20 से ज्यादा एंटरटेनमेंट ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा टीवी में शानदार Horizon डिस्प्ले दिया गया है।

साथ ही Vivid पिक्चर इंजन और 20W स्टीरियो स्पीकर और Mi Quick Wake का सपोर्ट मिलता है। यह टीवी Google Data Server फीचर के साथ आएंगे। मतलब कंज्यूमर को कंटेट देखने वक्त तीन गुना ज्यादा कंटेंट को कंज्यूम कर सकेंगे. साथ ही नई स्मार्ट टीवी सीरीज Mi QuickWake सपोर्ट मिलेगा, जो आपकी टीवी को दोबारा से 5 सेकेंड के अंदर चालू कर देगा। इसके अलावा 20W स्टीरियो स्पीकर के साथ DTS-HD और 3.5mm ऑडियो आउटपुट, SPDIF और 3 HDMI पोर्ट दिए जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.