Move to Jagran APP

Year Ender 2016: फोन की कैमरा क्वालिटी है आपके लिए अहम, तो ये हैं 2016 के बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन्स

इस साल बाजार में कई स्मार्टफोन लॉन्च हुए। कई फोन्स की कैमरा क्वालिटी काफी बेहतर यूजर्स को बहुत पसंद आई

By MMI TeamEdited By: Published: Tue, 27 Dec 2016 03:58 PM (IST)Updated: Tue, 27 Dec 2016 04:22 PM (IST)
Year Ender 2016: फोन की कैमरा क्वालिटी है आपके लिए अहम, तो ये हैं 2016 के बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली। इस साल बाजार में कई स्मार्टफोन लॉन्च हुए। कई फोन्स की कैमरा क्वालिटी काफी बेहतर यूजर्स को बहुत पसंद आई। कुछ पिक्सल्स के मामले में दमदार हैं, तो कुछ में पावरफुल सेंसर्स लगे हैं। वहीं, कुछ में अडवांस्ड ऑटोफोकस फीचर हैं। ऐसे में अगर आपको बेहतर कैमरा वाला फोन लेना है और कंफ्यूजन हो रही है, तो हम आपके लिए कुछ स्मार्टफोन्स की लिस्ट लाएं हैं, जिससे आपकी परेशनी हल हो जाएगी। 2016 मे लॉन्च हुए 10 बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन्स की लिस्ट निम्नलिखित है।

loksabha election banner

Apple iPhone 7 Plus:

एप्पल का नया आईफोन 7, ऐसा पहला आईफोन है, जिसमें ड्यूल 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा मॉड्यूल लगा है। एक वाइड एंगल लेंस और दूसरा टेलिफोटो जूम लेंस। आपको बता दें कि सेकेंड कैमरे को 2X जूम करके फोटो लेने में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन से खींची गईं तस्वीरें काफी शार्प और वाइब्रेंट होती हैं।

Nubia Z11:

नूबिया Z11 में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा है, जिसका अपर्चर f/2.0 है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और पीडीएएफ से लैस है। इसमें ड्यूल लेंस सेटअप लगा है। इसमें इलेक्ट्रिक अपर्चर नाम का एक खास मोड भी दिया गया है।

Huawei P9:

इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। आपको बता दें कि इसका एक कैमरा कलर फोटो लेता है तो दूसरा कैमरा ब्लैक एंड व्हाइट फोटो लेता है। कम लाइट में इसके कैमरे से ली गई फोटोज बेहतर आती हैं।

Google Pixel XL:

इस फोन में 12.3 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। यह कैमरा अपर्चर f/2.0 स्पीड और दो-टोन वाली ड्यूल एलईडी फ्लैश से लैस है। यही नहीं, इसमें फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और लेजर ऑटोफोकस जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। यह फोन स्टेबलाइजेशन को ठीक कर सकता है। साथ ही दिन में खींची गई फोटो काफी बेहतर आती हैं।

Samsung Galaxy S7 Edge:

इस फोन में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा लगा है। इसका कैमरा एलईडी फ्लैश और ड्यूल पिक्सल टेक्नॉलजी से लैस है। इसके साथ ही इसमें अपर्चर f/1.7 स्पीड है। आपको बता दें कि इसमें प्रो मोड फीचर के जरिए मैन्युअली शटर स्पीड और ISO वैल्यूज को कंट्रोल कर सकते हैं।

Motorola Moto Z:

इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा लेजर ऑटोफोकस, ओआईएस और ड्यूल एलईडी फ्लैश से लैस है। इसके कैमरे की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये फास्ट फोक्स और फास्ट शटर स्पीड के साथ काम करता है। इसमें भी प्रो मोड है, जो ओआईएस लेवल और व्हाइट बैलेंस आदि सेट करने का ऑप्शन देता है।

HTC 10:

HTC 10 में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रापिक्सल 2 कैमरा लगा है। इसमें प्रो मोड है, जिसमें व्हाइट बैलेंस, शटर स्पीड, एक्सपोजर और मैन्युअल फोकस जैसी सेटिंग्स की जा सकती हैं। इसके साथ ही ऑटो एचडीआर, एचटीसी जोइ हाइपरलैप्स और स्लो मोशन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Asus Zenfone 3 Deluxe:

आसुस जेनफोन 3 डीलक्स Sony IMX318 सेंसर वाला पहला स्मार्टफोन है। इसमें 23 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन से ली गईं फोटो काफी डिटेलिंग के साथ आती हैं। इसमें मैन्युअल, ब्यूटिफिकेशन और एचडीआर प्रो जैसे शूटिंग मोड्स हैं।

OnePlus 3T:

इस फोन का कैमरा काफी दमदार है। वनप्लस 3T में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसका कैमरा अपर्चर f/2.0 स्पीड, ओआईएस और एचडीआर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें मैनुअल कंट्रोल भी दिए गए हैं।

Xiaomi Mi 5:

शाओमी Mi 5 में 16 एमपी का रियर कैमरा और ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश दी गई है। इसमें पीडीएएफ और 4-ऐक्सिस ओआईएस दिया गया है। इस फोन से 4K विडियोज बनाई जा सकती हैं।



Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.