Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन से लेकर TV तक, इन टॉप क्लास डिवाइस पर मिल रहा है 40000 रुपये तक का डिस्काउंट

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Thu, 06 Jul 2023 09:26 AM (IST)

    जाने माने स्मार्टफोन निर्माता ब्रांड शाओमी ने अपने यूजर्स के लिए नए ऑफर्स और डिस्काउंट पेश किए है। ये ऑफर्स आपको Xiaomi के 9 साल पूरे होने की खुशी में दिया जा रहा है। बता दें कि इसमें कई प्लैगशिप फोन जैसे -Xiaomi 13 Pro Xiaomi 12 Pro और टीवी जैसे Xiaomi स्मार्ट टीवी X Pro 43 पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है।

    Hero Image
    Xiaomi sale started, get huge discount on smartphone, tv and others gadgets, know the details here

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi भारत में अपनी नौवीं सालगिरह मना रही है। इस इवेंट के तहत कंपनी ने 'Xiaomi 9 anniversary sale' की घोषणा की है। ये सेल 6 दिनों की है, जो 5 जुलाई से शुरू होकर 10 जुलाई तक लाइव रहेगा। इस सेल में फोन, टीवी और स्मार्ट डिवाइस सहित अलग-अलग कैटेगरी में Xiaomi के चुनिंदा उत्पादों पर 75% तक की छूट मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों खास है ये इवेंट

    'Xiaomi टर्न्स 9' सेल खरीदारों के लिए कुछ ऐड-ऑन बोनस भी देती है। इसके अलावा कंपनाी ने 'लकी 9 शॉपर्स कॉन्टेस्ट' भी शुरू किया है, जिसमें नौ कंज्यूमर्स को उनके ऑर्डर मूल्य का 100% वापस मिलेगा। दोपहर 12 बजे एक घंटे के लिए 'डेली 9 रुपये स्टोर' भी लाइव होगा, जहां कंज्यूमर्स चुनिंदा डिवाइस पर ऑफर का लाभ उठा सकेंगे।

    इस सेल के तहत Xiaomi Mi एक्सटेंडेड वारंटी, Mi स्क्रीन प्रोटेक्ट और Mi कम्प्लीट प्रोटेक्ट जैसे सभी डिवाइस केयर प्लान पर 25% की छूट भी दे रहा है। इसके अलावा ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड धारक और क्रेडिट EMI पर 8000 रुपये तक की अतिरिक्त तत्काल छूट का भी लाभ उठा सकते हैं। आइये, जानते हैं कि आपको खास ऑफर्स में जानते हैं।

    Xiaomi 13 Pro

    Xiaomi ने भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 13 Pro को 89,999 रुपये में लॉन्च किया। इस सेल में यूजर्स को 20,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद यह स्मार्टफोन अब 69,999 रुपये में उपलब्ध है।

    Xiaomi 12 Pro

    Xiaomi 12 Pro कंपनी का 2022 फ्लैगशिप फोन है, जो 39,999 रुपये की छूट के बाद 40,000 रुपये में उपलब्ध है। बता दें कि यह स्मार्टफोन 79,999 रुपये में लॉन्च हुआ था।

    Redmi Note 12 Pro 5G

    Redmi Note 12 Pro 5G को इस साल की शुरुआत में 27,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। सेल के दौरान यह स्मार्टफोन 20,499 रुपये में उपलब्ध है। यानी कि कस्टमर्स को 7,500 रुपये की छूट मिल रही है।

    Xiaomi Smart TV X Pro 43

    43-इंच Xiaomi स्मार्ट टीवी X Pro जिसे 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, अब 18,500 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद 31,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    Redmi Smart fire TV 32

    फायर टीवी संचालित रेडमी स्मार्ट टीवी 15,250 रुपये की छूट पर बिक रहा है। स्मार्ट टीवी को डिस्काउंट के बाद 9,749 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    Xiaomi स्मार्ट टीवी 5A 32

    32-इंच Xiaomi स्मार्ट टीवी 5A जिसे 24,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, अब 13,750 रुपये की छूट के बाद 11,249 रुपये में उपलब्ध है।

    Xiaomi Pad 6

    Xiaomi Pad 6 को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जिसे अब 15,000 रुपये की छूट के बाद 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    Redmi Pad

    रेडमी पैड 16,000 रुपये की छूट पर उपलब्ध है। 33,999 रुपये में लॉन्च हुआ यह एंड्रॉइड टैबलेट अब 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    Redmi Buds 4 Active

    Xiaomi के ट्रू वायरलेस ईयरबड्स यानी Redmi Buds 4 Active को 1,700 रुपये की छूट के बाद 1,700 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner