Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp चैटिंग के लिए नंबर सेव करने की नहीं जरूरत! इस सीक्रेट ट्रिक से 90 प्रतिशत लोग हैं अनजान

    Updated: Tue, 28 May 2024 10:30 PM (IST)

    वॉट्सऐप पर चैट करने के लिए अक्सर हम नए नंबर को पहले सेव करते हैं इसके बाद वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट लिस्ट से पर्सन को सेलेक्ट कर चैट करते हैं। हालांकि ऐसा करना कई बार एक झंझट भरा काम होता है।वहीं कई बार कुछ ऐसे कॉन्टैक्ट से वॉट्सऐप चैट की जरूरत होती है जिनका भविष्य में दोबारा इस्तेमाल नहीं होता। ऐसे में हर बार नया सेव करने का कोई मतलब नहीं बनता।

    Hero Image
    WhatsApp चैटिंग के लिए नंबर सेव करने की नहीं जरूरत!

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करोड़ों यूजर्स कर रहे हैं। अगर आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है।

    चैटिंग के लिए क्यों सेव करें नंबर

    वॉट्सऐप पर चैट करने के लिए अक्सर हम नए नंबर को पहले सेव करते हैं, इसके बाद वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट लिस्ट से पर्सन को सेलेक्ट कर चैट करते हैं। हालांकि, ऐसा करना कई बार एक झंझट भरा काम होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, कई बार कुछ ऐसे कॉन्टैक्ट से वॉट्सऐप चैट की जरूरत होती है, जिनका भविष्य में दोबारा इस्तेमाल नहीं होता। ऐसे में हर बार नया सेव करने का कोई मतलब नहीं बनता।

    बिना नंबर सेव किए कैसे करें वॉट्सऐप चैटिंग

    क्या किसी वॉट्सऐप यूजर से उसका नंबर बिना फोन में सेव किए, चैट की जा सकती है? इस सवाल का जवाब बहुत से यूजर न में देंगे। वहीं, हम इस सवाल का जवाब हां में देंगे।

    आप बिना किसी यूजर का नंबर फोन में सेव किए उससे वॉट्सऐप चैट कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको एक काम की ट्रिक बताने जा रहे हैं। इस ट्रिक का इस्तेमाल आप भी अपनी जरूरत के मुताबिक कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः WhatsApp पर वीडियो कॉल को बनाएं और भी मजेदार, ऐसे करें अपने फोन की स्क्रीन शेयर

    बिना नंबर सेव किए ऐसे करें वॉट्सऐप चैटिंग

    • सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
    • अब जिस यूजर से चैट करना चाह रहे हैं, उसका वॉट्सऐप नंबर खुद को या किसी दूसरे कॉन्टैक्ट को सेंड कर सकते हैं।
    • नंबर सेंड करने के बाद चैट पेज पर इस नंबर पर क्लिक करना होगा।
    • जैसे ही आप इस नंबर पर क्लिक करते हैं Chat With ..., Call On WhatsApp, Add To Contacts तीन ऑप्शन स्क्रीन पर पॉप अप होंगे।
    • अब पहले ऑप्शन Chat With पर क्लिक करना होगा।
    • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के साथ ही आप डायरेक्ट इस वॉट्सऐप यूजर के चैट पेज पर पहुंच जाएंगे।
    • अब इस चैट पेज पर मैसेज सेंड कर चैट की जा सकती है।