Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Netflix Household को सेट-अप और अपडेट करने के लिए न हों परेशान, ये सेटिंग आएगी आपके काम

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Sun, 23 Jul 2023 10:24 AM (IST)

    How to Setup Or Update Netflix Household On TV Know Whole Process अगर आप भी नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल करते हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। नेटफ्लिक्स हाउसहोल्ड को सेटअप और अपडेट करने का काम टीवी के जरिए ही किया जा सकता है। हालांकि इसके लिए घर के टीवी का भी इंटरनेट से कनेक्टेड होना जरूरी होगा।

    Hero Image
    How to Setup Or Update Netflix Household On TV Know Whole Process

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। नेटफ्लिक्स ने पेड शेयरिंग का फीचर भारत में भी रोलआउट करना शुरू कर दिया है। हालांकि, नेटफ्लिक्स पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाने की नई पॉलिसी भारत से पहले ही कई देशों के लिए पेश कर चुका है। इस साल की शुरुआत के साथ ही कनाडा, न्यूजीलैंड, स्पेन और पुर्तगाल जैसे देशों के लिए नेटफ्लिक्स की नई सर्विस शुरू हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है नेटफ्लिक्स की नई पॉलिसी?

    नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल अब नई पॉलिसी के साथ केवल एक ही घर के मेंबर्स कर सकते हैं। यानी वे यूजर्स जो अलग घर में रहते हैं, उन्हें नेटफ्लिक्स के लिए एक अकाउंट से साइन-अप करने की जरूरत होगी।

    इतना ही नहीं, Access and Devices Management पेज की मदद से नेटफ्लिक्स अकाउंट होल्डर उन मेंबर्स की जानकारी ले सकता है, जो उसके अकाउंट से नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं।

    यूजर घर के टीवी को भी नेटफ्लिक्स हाउसहोल्ड का हिस्सा बनाया जा सकता है। इसके लिए नेटफ्लिक्स हाउसहोल्ड को सेटअप करने की जरूरत होगी। नेटफ्लिक्स हाउसहोल्ड सेटअप और अपडेट करने के लिए टीवी से नेटफ्लिक्स अकाउंट पर साइन-इन करने की जरूरत होगी। इसके लिए आपके टेलीविजन का इंटरनेट का कनेक्टेड होना जरूरी होगा-

    नेटफ्लिक्स हाउसहोल्ड को कैसे करें सेटअप और अपडेट?

    • टीवी पर नेटफ्लिक्स अकाउंट पर साइन-इन करना होगा।
    • अकाउंट साइन इन करने के बाद नेटफ्लिक्स के होम स्क्रीन पर आना होगा।
    • यहां होम स्क्रीन से मेन्यू ऑप्शन को ओपन करना होगा।
    • मेन्यू से 'Get help'पर क्लिक करना होगा।
    • यहां Manage Netflix Household पर आना होगा।
    • अब Netflix Household या Update My Netflix Household पर कन्फर्म करना होगा।
    • अब send email या send text में से एक को सेलेक्ट करना होगा।
    • इसके बाद इमेल या फोन नंबर पर एक वेरिफिकेशन लिंक रिसीव कर सकेंगे।
    • इस लिंक को वेरिफाई कर नेटफ्लिक्स हाउसहोल्ड और अपडेट नेटफ्लिक्स हाउसहोल्ड को कन्फर्म करना होगा।
    • टीवी स्क्रीन पर कन्फर्मेशन देखा जा सकेगा। Continue को सेलेक्ट करने के बाद नेटफ्लिक्स पर मनपसंद शो देख सकते हैं।