Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp Krishna Janmashtami Stickers: बिना नया App डाउनलोड किए कैसे भेजें जन्माष्टमी जीआईएफ और स्टीकर

    Updated: Mon, 26 Aug 2024 11:34 AM (IST)

    जन्माष्टमी के इस पर्व पर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को वॉट्सऐप के जरिए जीआईएफ और स्टीकर भेज सकते हैं। अगर आपको लग रहा है कि कृष्णा के स्टीकर और जीआईएफ के लिए आपको अलग से एक नया ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत होगी तो बता दें ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी। वॉट्सऐप पर मेटा की ओर से कृष्णा स्टीकर्स और GIF की सुविधा दी गई है।

    Hero Image
    जन्माष्टमी पर ऐसे भेजें Krishna Janmashtami Stickers, वॉट्सऐप का करें इस्तेमाल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज भारत में जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) का त्योहार मनाया जा रहा है। जन्माष्टमी के इस पर्व पर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को वॉट्सऐप के जरिए जीआईएफ और स्टीकर भेज सकते हैं। अगर आपको लग रहा है कि कृष्णा के स्टीकर और जीआईएफ के लिए आपको अलग से एक नया ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत होगी तो बता दें, ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी। आप फोन में बिना नया ऐप इंस्टॉल किए भी कृष्णा स्टीकर्स भेज सकते हैं। मेटा की ओर से वॉट्सऐप यूजर्स को जीआईएफ और स्टीकर्स पेश किए गए हैं, जिन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp पर Krishna Janmashtami Stickers भेजें

    • सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
    • अब दोस्त या रिश्तेदार की चैट पर आना होगा।
    • यहां स्माइली इमोजी पर क्लिक करना होगा।
    • सबसे लास्ट में स्टीकर के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
    • अब आपको सर्च आइकन पर टैप करना होगा।
    • अब Find Stickers पर Krishna टाइप करना होगा।
    • स्क्रीन पर कृष्णा के ढेर सारे स्टीकर्स नजर आएंगे।
    • अपनी पसंद के स्टीकर पर टैप कर चैट में सेंड कर सकते हैं।

    WhatsApp पर Krishna Janmashtami GIF भेजें

    • सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
    • अब दोस्त या रिश्तेदार की चैट पर आना होगा।
    • यहां स्माइली इमोजी पर क्लिक करना होगा।
    • अब सबसे GIF के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
    •  अब आपको सर्च आइकन पर टैप करना होगा।
    • अब Find GIFs पर Krishna टाइप करना होगा।
    • आपकी स्क्रीन पर कृष्णा के ढेर सारे GIF नजर आएंगे।
    • अपनी पसंद के GIF पर टैप कर चैट में सेंड कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः Delete for me टैप करने के बाद कैसे रिकवर करें WhatsApp मैसेज! तुरंत दबाना होता है ये बटन

    ये भी पढ़ेंः WhatsApp Scam की कैसे करें पहचान, कहां होती है वॉट्सऐप यूजर से चूक; कौन-सी गलतियां पड़ती हैं भारी

    comedy show banner
    comedy show banner