Move to Jagran APP

Facebook अकाउंट करना चाहते हैं डिलीट, जानें क्‍या है इसका प्रोसेस

आज के सोशल मीडिया के दौर में फेसबुक ट्विटर आदि जैसे कई प्लैटफॉर्म मौजूद हैं। ऐसे में कई लोग ऐसे होते है जो फेसबुक छोड़ इंस्टाग्राम या ट्विटर जैसे प्लैटफॉर्म पर चले जाते हैं। अगर आप भी फेसबुक छोड़ना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि फेसबुक कैसे डिलीट करें।

By Kritarth SardanaEdited By: Published: Sat, 28 May 2022 03:31 PM (IST)Updated: Sat, 28 May 2022 03:31 PM (IST)
Facebook अकाउंट करना चाहते हैं डिलीट, जानें क्‍या है इसका प्रोसेस

नई दिल्ली, टेक डेस्क आज के सोशल मीडिया के दौर में फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप, लिंक्ड इन, कू आदि जैसे कई प्लैटफॉर्म मौजूद हैं। ऐसे में कई लोग ऐसे होते है जो फेसबुक छोड़ इंस्टाग्राम या ट्विटर जैसे प्लैटफॉर्म पर चले जाते हैं। इसलिए अगर आप भी फेसबुक चला कर बोर हो चुके हैं और इसे छोड़ना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि फेसबुक कैसे डिलीट करें।

loksabha election banner

आपके फेसबुक अकाउंट पर आपकी शेयर की गयी पोस्ट, फोटो, वीडियो, चैट हिस्ट्री आदि सब कुछ मौजूद होता है। इसलिए हमारा सुझाव है कि आप अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करने से पहले इसका सारा डेटा अपने पास सेव कर लें। क्यूंकि एक बार आपने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया तो फिर आप अपना डेटा वापस हासिल नहीं कर सकतें।

कैसे करें फेसबुक डेटा सेव

1 सबसे पहले अपने कंप्यूटर / लैपटॉप से फेसबुक लोग इन करें।

2 फेसबुक के होम पेज पर ऊपर की तरफ सीधे हाथ में एक डाउन ऐरो दिखाई देगा।

3 इसी ऐरो को क्लिक कर सेटिंग्स और प्रिवेसी पर जाना होता है।

4 यहाँ जाने के बाद फिर सेटिंग्स पर क्लिक करें।

5 इसके बाद आपको उलटे हाथ की तरफ Your Facebook Information दिखाई देगा, इसे क्लिक करें।

6 क्लिक करते ही अब आपको दिखाई देगा Download your information , जिसके आगे व्यू बटन को क्लिक करें।

7 अब आपके अकॉउंट की सारी जानकारी खुल जाएगी जिसे आप HTML और JSON फॉर्मेट में लो, मीडियम और हाई क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते हैं।

8 यहां आपके पास विकल्प होता है कि आप कौन सी जानकारी को डाउनलोड करना है और कौन सी को नहीं।

9 इसके बाद आखिर में Request a download बटन दिखाई देगा जिसे क्लिक करते ही सारा डेटा की एक फाइल तैयार होती है और इसकी सूचना हमें ईमेल के जरिये मिलती है। ईमेल पर कुछ दिनों के लिए वह फाइल मौजूद रहती है।

कैसे करें फेसबुक अकॉउंट डिलीट

1 अब फिर से Your Facebook Information पर जाना होगा। यहाँ आखिर में Deactivation और Deletion का पॉइंट मिलेगा, इसके आगे व्यू बटन पर क्लिक करें।

2 अब आपके पास Deactivate और Delete Account का विकल्प नज़र आएगा।

3 Deactivate अकॉउंट करने से आपकी पोस्ट डिलीट हो जाएगी और आपका अकॉउंट भी फेसबुक से दिखना बंद हो जायेगा। लेकिन तब भी आपकी Messanger ऐप चलती रहेगी।

4 वहां Delete अकॉउंट पर क्लिक करते ही आप फेसबुक और Messanger समेत सभी सेवाओं से पूरी तरह हट जाएंगे।

5 इसके बाद आपके सामने फेसबुक आखिरी बार फिर Messanger Deactivation, Download Information, Transformation Information और Edit Admin Settings जैसे विकल्प रखता है।

6 इन सबके नीचे आपको Delete Account का बटन दिखाई देता है। इसे क्लिक करते ही आपका अकॉउंट फेसबुक से पूरी तरह हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा।

https://www.youtube.com/watch?v=ROC9BD27pm8


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.