Move to Jagran APP

स्मार्टफोन में नहीं आ रहे हैं सिग्नल तो इन तरीकों से पाएं निजात

म यहां 5 टिप्स या ट्रिक्स की जानकारी दे रहे हैं जिससे आपके फोन की सिग्नल स्ट्रेंथ बढ़ सकती है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Tue, 09 Oct 2018 05:41 PM (IST)Updated: Sun, 14 Oct 2018 02:08 PM (IST)
स्मार्टफोन में नहीं आ रहे हैं सिग्नल तो इन तरीकों से पाएं निजात
स्मार्टफोन में नहीं आ रहे हैं सिग्नल तो इन तरीकों से पाएं निजात

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन में नो सिग्नल और खराब सिग्नल आने की परेशानी लगभग हर दूसरे यूजर को होती है। इस तरह की समस्या से कॉल ड्रॉप होना, इंटरनेट की स्पीड स्लो आना, खराब वॉयस क्वालिटी आदि की परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिस तरह से स्मार्टफोन यूजर्स के जीवन में एक अहम कारक बन गया है ऐसे में खराब नेटवर्क के चलते यूजर्स काफी परेशान हो जाते हैं। इस परेशानी से निजात पाने के लिए हम यहां 5 टिप्स या ट्रिक्स की जानकारी दे रहे हैं जिससे आपके फोन की सिग्नल स्ट्रेंथ बढ़ सकती है।

loksabha election banner

फोन पर लगे कवर या केस को करें रीमूव:

अगर आप अपने स्मार्टफोन पर किसी तरह का केस या कवर इस्तेमाल करते हैं तो आपको सिग्नल से संबंधित परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस तरह की परेशानी खासतौर पर उस स्थिति में ज्यादा आती है जब यूजर फोन पर मोटा या रग्ड केस का इस्तेमाल करते हैं। साथ ही आपको यह भी ध्यान देना होगा कि आप फोन को इस तरह से पतड़ें की फोन के एंटीना बैंड्स ब्लॉक न हो।

स्मार्टफोन और सेल टॉवर्स के बीच अवरोधों को करें रीमूव:

अब आप यह सोच रहे होंगे की आप स्मार्टफोन और सेल टॉवर्स के बीच अवरोधों को कैसे रीमूव कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह संभव है। आपका फोन सेल टॉवर्स से लगातार सिग्नल प्राप्त करता है। और यह कई अलग-अलग अवरोधों से होकर गुजरते हैं। इसी के चलते जब तक फोन तक सिग्नल पहुंचते हैं तब तक उनकी स्ट्रेंथ कमजोर हो जाती है। इसके लिए यूजर्स को जब भी ऐसी परेशानी आए तो उन्हें फोन को किसी खिड़की या ओपन एरिया के पास ले जाना चाहिए। अगर आप किसी ऐसी जगह पर हैं जहां की दिवार मेटल या कॉन्क्रीट की बनी है तो आपको बेहतर सिग्नल के लिए वहां से बाहर आना पड़ेगा। साथ ही आपको अपने फोन को इलेक्ट्रॉनिक इक्यूपमेंट और मेटल ऑब्जेक्ट से दूर रखना होगा।

सेलफोन बैटरी को बचाना:

स्मार्टफोन्स को इस तरह बनाया गया है कि जब भी बैटरी लो हो जाती है तो बैटरी सेव ऑप्शन अपने आप ही ऑन हो जाता है। ऐसे में जब भी फोन की बैटरी लो होती है तो फोन का सिग्नल सर्च करना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप जिन ऐप्स का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं उन्हें बंद कर दें। साथ ही ब्लूटूथ और वाईफाई समेत अन्य कनेक्टिविटी विकल्पों को भी बंद कर दें। इससे बैटरी कम खर्च होगी।

सिम कार्ड को चेक करें:

कभी-कभी फोन में सिग्नल एकदम से खत्म हो जाते हैं। यह सिम के डैमेज होने या सिम पर डस्ट के जम जाने से भी हो जाता है। किसी भी फोन की सिग्नल स्ट्रेंथ फोन के सिम कार्ड पर भी निर्भर करती है। ऐसे में इस तरह की परेशानी से निजात पाने के लिए सिम को समय-समय पर साफ करते रहें। अगर सिम डैमेज हो गई है तो आप सिम को सर्विस सेंटर पर जाकर रिप्लेस करा सकते हैं।

2जी/3जी नेटवर्क पर करें स्विच:

कई क्षेत्रों में 4जी नेटवर्क काफी कम होता है। लेकिन हमारे सेलफोन्स को इस तरह बनाया गया है कि किसी भी नेटवर्क मोड का सिग्नल वीक होने पर वह दूसरे मोड में खुद को स्विच कर सकता है। हालांकि, डिवाइस प्रायोरिटी नेटवर्क मोड को भी पुश करता है जिससे कॉल ड्रॉप की समस्या आने लगती है। इसे ठीक करने के लिए नीचे दिए गए तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

एंड्रॉइड यूजर्स के लिए: कनेक्शन सेटिंग्स पर जाएं। फिर Mobile networks पर टैप कर Network Mode को क्लिक करें। अब 2G या 3G विकल्प को चुन लें।

आईफोन यूजर्स के लिए: सेटिंग्स पर जाएं। फिर Cellular पर टैप कर Cellular data options को क्लिक करें। अब Enable 4G को डिसेबल कर दें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.