Move to Jagran APP

Google Pay यूजर्स दें ध्यान, आ गया नया बिल्स स्पिलट फीचर, जानिए कैसे करेगा काम

Google Pay bill split feature इस फीचर का ऐलान पिछले माह Google For India इवेंट में किया गया था जिसे फाइनली भारत में रोलआउट कर दिया गया है। ऐप अपडेट के बाद बिल्स स्पिलट फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Fri, 24 Dec 2021 10:03 AM (IST)Updated: Sat, 25 Dec 2021 08:03 AM (IST)
Google Pay यूजर्स दें ध्यान, आ गया नया बिल्स स्पिलट फीचर, जानिए कैसे करेगा काम
Photo Credit - Dainik Jagran File photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। गूगल पे (Google Pay) यूजर्स के लिए जरूरी सूचना है। दरअसल कंपनी ने बिल्स स्पिलिट फीचर को रोलआउट कर दिया है, जिसका इंतजार गूगल पे यूजर्स को काफी लंबे वक्त से था। इस फीचर का ऐलान पिछले माह Google For India इवेंट में किया गया था, जिसे फाइनली भारत में रोलआउट कर दिया गया है। गूगल पे यूजर्स गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से Google Pay ऐप को अपडेट करने के बाद बिल्स स्पिलट फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-

loksabha election banner

Bill Split

यह फीचर Group Payment की तरह काम करता है। इसमें यूजर्स को एक साथ कई लोगों को पैसे ट्रांसफर करने में मदद मिलती है। मान लीजिए आप चार दोस्त किसी रेस्टोरेंट में खाने गए हैं, और कुल बजट 1260 रुपये आया है। ऐसे में गूगल बिल्स स्पिलट फीचर आपको 1260 रुपये को आपस में बांटने की सुविधा देगा। इसके लिए आपको पेमेंट आप्शन में जाकर 1260 रुपये दर्ज करने होंगे। इसके बाद चार लोगों के नाम सेलेक्ट करने होंगे। इसके बाद हर व्यक्ति के हिस्से में 315 रुपये का बिल आ जाएगा।

कैसे करें इस्तेमाल

  1. सबसे पहले अपने फोन में गूगल पे ऐप ओपन करें।
  2. इसके बाद “New Payment” बटन पर टैप करें।
  3. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा। जहां टॉप में सर्च बार ऑप्शन और बॉटम में New Group ऑप्शन होगा।
  4. जिस पर आपको क्लिक करना होगा। और इसके अपना नाम और दोस्तों के नाम को दर्ज करना होगा।इसके बाद नेक्स्ट बटन प्रेस करना होगा।
  5. इसके बाद आपको ग्रुप नाम दर्ज करना होगा। इसके बाद Create बटन पर क्लिक करना होगा।
  6. फिर इस ग्रुप के जरिए अपने दोस्तों के साथ स्पिलट बिल का भुगतान कर सकते हैं।
  7. ग्रुप बनने के बाद आपको Split an expense” बटन पर क्लिक करना होगा।
  8. इसके बाद गूगल आपके अमाउंट को स्पिलट कर देगा। साथ ही आपने कितना पैसा खर्च किया है, यह डिस्प्ले करेगा।
  9. फिर आपको “Send request” बटन पर टैप करना होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.