Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Republic Day Sale : Samsung हो या Motorola हर फोन पर लेगा छप्परफाड़ डिस्काउंट, जल्दी करें बस कुछ दिन ही है बाकी

    Updated: Tue, 16 Jan 2024 07:00 PM (IST)

    देश भर में रिपब्लिक डे के कारण अलग ही खुशी का माहौल है और इस खुशी को दोगुना करने के लिए ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन ने अपने कस्टमर्स के लिए खास रिपब्लिक डे सेल शुरू की है जिसकी मदद से आप से कुछ खास फोन पर डिस्काउंट पा सकते हैं। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    Republic Day Sale: इन डिवाइस पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। 26 जनवरी भारतीयों के लिए बहुत खास समय है क्योंकि हम इसे गणतंत्र दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस दिन को खास बनाने में ई-कॉमर्स साइट्स भी लगे हुए है। हम फ्लिपकार्ट और अमेजन की बात कर रहे हैं, जो कुछ स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट ला रहा है। इस लिस्ट में OPPO, Samsung, motorola और Redmi जैसे ब्रांड्स शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां हम आपको उन डिवाइस की लिस्ट दिखाएंगे , जिसको अमेजन और फ्लिपकार्ट पर 15 से 20 हजार रुपये से कम कीमत पर लिस्ट किया गया है।

    अमेजन सेल (Amazon Sale)

    सबसे पहले अमेजन सेल की बात करें तो अमेज़न ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2024 13 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक लाइव रहेगा। इस सेल में आपको बहुत से ऑफर्स मिलेंगे। इस सेल के दौरान SBI कार्ड का इस्तेमाल कर EMI या क्रेडिट लेनदेन पर तत्काल 10 प्रतिशत छूट पा सकते हैं।

    अमेजन पर ICICI क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके भी 5 प्रतिशत तक कैशबैक मिल सकता है। यहां हम अमेजन पर मिल रहे डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ प्राइस की जानकारी देंगे।

    यह भी पढ़ें- Republic Day Sale 2024: सुपर फास्ट 5G स्पीड वाले Smartphone पर मिल रही है तगड़ी डील, चेक करें ऑफर

    इन डिवाइस पर मिलेगा डिस्काउंट

    स्मार्टफोन वास्तविक कीमत डिस्काउंट प्राइस
    Realme Narzo N55 14,999 रुपये 8,999 रुपये
    Tecno Spark Go 2024 7,499 रुपये  6,029 रुपये
    Opoo A18 14,999 रुपये 8,999 रुपये
    Redmi 13C 11,999 रुपये 11,999 रुपये
    Poco C55 11,999 रुपये 6,499 रुपये

    फ्लिपकार्ट सेल ( Flipkart Sale)

    फ्लिपकार्ट भी अपने कस्टमर्स के लिए रिपब्लिक डे सेल लेकर आया है। इस सेल में भी आपको बहुत से डिस्काउंटेड ऑफर्स मिल रहे हैं। यहां हम उन डिवाइस को लिस्ट कर रहे हैं।

    स्मार्टफोन
    वास्तविक कीमत
    डिस्काउंट प्राइस
    Samsung Galaxy F13 14,999 रुपये 9,199 रुपये
    Samsung Galaxy F04 11,499 रुपये 6,499 रुपये
    Realme C55 12,999 रुपये 9,499 रुपये
    Moto G14 12,999 रुपये 8,999 रुपये
    POCO M5 15,999 रुपये 6,999 रुपये
    Redmi Note 12 5G 19,999 रुपये 13,999 रुपये

    यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S24 launch: ऐसे लाइव देख पाएंगे Unpacked 2024 लॉन्च इवेंट, इस जगह मिलेगी पूरी जानकारी