Move to Jagran APP

अगर भूल गए हैं WIFI का पासवर्ड, नहीं है परेशान होने की जरूरत, इन आसान ट्रिक से लगाएं पता

यदि आप अपने घर के Wifi नेटवर्क का पासवर्ड भूल गए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप आसानी से वाई-फाई के पासवर्ड को रिकवर कर सकते हैं।

By Ajay VermaEdited By: Published: Tue, 23 Nov 2021 12:14 PM (IST)Updated: Tue, 23 Nov 2021 12:14 PM (IST)
Wifi नेटवर्क की यह फाइल फोटो पिक्सा बे से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Wifi नेटवर्क का पासवर्ड भूल जाना आम बात है। लेकिन यह समस्या तब बहुत बढ़ जाती है, जब हम अपने घर का वाई-फाई नेटवर्क अपने दोस्तों और परिवार के अन्य लोगों के साथ साझा करते हैं। इस स्थिति हम अपने वाई-फाई नेटवर्क को रीसेट करते हैं, तो दूसरी तरफ इंटरनेट पर पासवर्ड रिकवर करने के तरीके तलाशते हैं। इससे सिर्फ समय खराब होता है। इसलिए आज हम इस खबर में आपको कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप वाई-फाई का पासवर्ड बिना रीसेट किए ढूंढ सकते हैं।

loksabha election banner

Windows PC और Laptop यूजर्स ऐसे देखें वाई-फाई पासवर्ड

  • स्टार्ट मेन्यू को ओपन करें और नेटवर्क स्टेटस सर्च करें
  • इसके अलावा आप वाई-फाई आइकन पर राइट क्लिक करके नेटवर्क एंड इंटरनेट सेटिंग में जाएं
  • अब चेंज Adapter ऑप्शन पर क्लिक करें
  • आपकी स्क्रीन पर नई विंडो ओपन होगी, जिसमें आपको वाई-फाई कनेक्शन दिखाई देगा
  • यहां वाई-फाई पर डबल क्लिक करके वायरलेस प्रोपरर्टी पर क्लिक करें
  • आपको कनेक्शन और सिक्योरिटी ऑप्शन दिखाई देंगे, उसमें से सिक्योरिटी पर क्लिक करें
  • अब Characters बॉक्स में दिए गए Show पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपको आपके वाई-फाई का पासवर्ड लिखा दिखाई देगा

macOS लैपटॉप यूजर्स ऐसे देखें वाई-फाई पासवर्ड

  • अपने मैक लैपटॉप पर Keychain Access ऐप ओपन करें
  • आपको यहां पासवर्ड ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें
  • अब सर्च बार में उस वाई-फाई नेटवर्क का नाम एंटर करें, जिसका आप पासवर्ड देखना चाहते हैं
  • इतना करने के बाद एक विंडो ओपन होगी
  • इसमें Show Password पर क्लिक करें
  • अब आप वाई-फाई का पासवर्ड देख पाएंगे

Android Phone यूजर्स ऐसे देखें वाई-फाई पासवर्ड

  • सेटिंग्स ऐप में जाकर वाईफाई एंड नेटवर्क पर जाएं
  • अपने कनेक्टेड या सेव किए गए नेटवर्क के आगे गियर या लॉक आइकन पर क्लिक करें, जिसका आप पासवर्ड देखना चाहते हैं
  • पासवर्ड शेयर पर टैप करें
  • इसके बाद स्क्रीन को अनलॉक करने के लिए अपने फिंगरप्रिंट या पिन का उपयोग करें
  • अब आपको स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड दिखाई देगा, जिसके नीचे पासवर्ड लिखा होगा

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.