Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वेबसाइट से करें Free मूवी डाउनलोड, महज एक क्लिक में हो जाएगा काम

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Fri, 30 Dec 2016 11:00 AM (IST)

    लगभर हर व्यक्ति मूवी देखना पसंद करता है। लेकिन अगर मूवी का प्रिंट या क्वालिटी अच्छी न हो, तो मूवी देखने का सारा मजा खराब हो जाता है

    नई दिल्ली। लगभर हर व्यक्ति मूवी देखना पसंद करता है। लेकिन अगर मूवी का प्रिंट या क्वालिटी अच्छी न हो, तो मूवी देखने का सारा मजा खराब हो जाता है। वैसे तो कई वेबसाइट हैं, जहां से HD क्वालिटी में ऑनलाइन मूवी देखी जा सकती है, लेकिन बीच-बीच में बफरिंग भी मजा खराब करती है। इसी परेशानी से निपटने के लिए हम आपके लिए एक ऐसी वेबसाइट की जानकारी लाएं हैं, जहां से महज एक क्लिक में ही HD मूवी डाउनलोड की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. यह वेबसाइट है sv1.bia2dl.xyz, इसमें एक खास बात है, कि इसमें किसी तरह के कोई एड नहीं हैं। साथ ही, अन्य थर्ड पार्टी वेबसाइट भी ओपन नहीं होती। इसके साथ ही यह वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली है। इसे किसी भी ब्राउजर से ओपन किया जा सकता है।

    2. आपको बता दें कि इसमें फिल्मों की अलग-अलग कैटेगरी दी गई हैं। इसमें India Movies नाम की एक कैटेगरी है। इसमें आप साल के हिसाब से भी मूवी ढूंढ सकते हैं। साथ ही इसमें सबसे ज्यादा पॉपुलर मूवी की कैटेगरी में 250 टॉप मूवी हैं।

    3. अगर आपको हॉलिवुड मूवी देखना पसंद है, तो भी ये साइट आपके काम आ सकती है। इसमें यूजर्स के लिए खास Archive नाम की कैटेगरी बनाई गई है। इसमें हॉलिवुड की कई हजार मूवीज का कलेक्शन है। इसके साथ ही Series कैटेगरी में हॉलीवुड सीरियल की कम्पलीट सीरीज दी गई है।

    4. बॉलिवुड और हॉलिवुड से अलग इसमें फारसी और परशियन जैसे मूवीज का भी कलेक्शन मिलेगा। Double Farsi में सभी फिल्म डुअल ऑडियो में दी गई हैं। यानी यूजर्स एक ही फिल्म को हिंदी या अंग्रेजी साउंड के साथ देख सकते हैं।