Move to Jagran APP

4,000mAh से 6,000mAh की बैटरी के साथ आते हैं ये स्मार्टफोन, कीमत 10,000 रुपये से कम

आपको कम कीमत शानदार बैटरी क्षमता वाले कई स्मार्टफोन बाजार में मिल जाएंगे। लेकिन उनमें से बेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट हम यहां लेकर आए हैं

By Renu YadavEdited By: Published: Fri, 21 Aug 2020 01:12 PM (IST)Updated: Fri, 21 Aug 2020 01:12 PM (IST)
4,000mAh से 6,000mAh की बैटरी के साथ आते हैं ये स्मार्टफोन, कीमत 10,000 रुपये से कम
4,000mAh से 6,000mAh की बैटरी के साथ आते हैं ये स्मार्टफोन, कीमत 10,000 रुपये से कम

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप अपने पुराने मोबाइल की बैटरी से परेशान हो गए हैं और अब अपने लिए जंबो बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको यहां भारतीय बाजार में उपलब्ध कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे, जिनमें आपको 4,000 से लेकर 6,000mAh की बैटरी मिलेगी। खास बात यह है कि इन सभी स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपए से कम है। आइए इन स्मार्टफोन पर डालते हैं नजर...

loksabha election banner

Tecno Spark Power 2

Tecno Spark Power 2 सबसे शानदार स्मार्टफोन है, क्योंकि इसमें 6,000mAh की बैटरी दी गई है। खास बात यह है कि इसकी कीमत 9,999 रुपए है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4GB रैम, 64GB स्टोरेज, 7 इंच का डिस्प्ले, 16 MP + 5 MP + 2 MP + AI लेंस कैमरा, 16MP का फ्रंट कैमरा और मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है।

Realme Narzo 10A

अगर आप अपने लिए जंबो बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए Realme Narzo 10A एकदम सही है। आपको इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर, 12MP + 2MP + 2MP कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 8,999 रुपए है।

Redmi 9 Prime

Xiaomi ने इस स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। फीचर्स की बात करें तो आपको इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर, 13MP+8MP+5MP+2MP कैमरा सेटअप, 8MP का सेल्फी कैमरा और 5,020mAh की बैटरी मिलेगी। 

Oppo A12 

Oppo A12 शानदार स्मार्टफोन में से एक है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 9,990 रुपए है। आपको इस स्मार्टफोन में 6.22 इंच का एचडी प्लस टीएफटी डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो पी35, 13MP+2MP कैमरा, 5MP का सेल्फी कैमरा और 4,230mAh की बैटरी मिलेगी।

Samsung Galaxy M01

Samsung ने जून में M सीरीज का विस्तार करते हुए गैलेक्सी एम01 को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 5.71 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1560 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर और 4,000mAh की बैटरी मौजूद है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को डुअल रियर कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP का लेंस है। साथ ही इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

(Written By- Ajay Verma)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.