Move to Jagran APP

नाम 5G और काम 4G वाला! जानिए कैसे पहचानें बेस्ट 5G फोन?

5G Phone Buying Tips बता दें कि सिंगल बैंड वाला स्मार्टफोन 4G फोन की तरह ही होता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर 5G बैंड क्या होता है और कैसे बेस्ट 5G स्मार्टफोन की कैसे पहचान की जाए

By Saurabh VermaEdited By: Published: Wed, 04 Aug 2021 04:31 PM (IST)Updated: Thu, 05 Aug 2021 07:40 AM (IST)
यह 5G स्मार्टफोन की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। 5G Phone Buying Tips : भारत में 5G स्मार्टफोन का कॉन्सेप्ट बिल्कुल नया है। स्मार्टफोन कंपनियां 5G के नाम पर धड़ल्ले से स्मार्टफोन की बिक्री कर रही हैं। हालांकि यह कंपनियां ग्राहकों को नहीं बताती हैं कि आखिर क्यों उनका 5G स्मार्टफोन बेस्ट है। ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनियां सिंगल 5G बैंड वाले स्मार्टफोन बेच रही हैं। बता दें कि सिंगल बैंड वाला स्मार्टफोन 4G फोन की तरह ही होता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर 5G बैंड क्या होता है और कैसे बेस्ट 5G स्मार्टफोन की कैसे पहचान की जाए

loksabha election banner

कितने बैंड वाला 5G फोन होता है बेस्ट 

5G बैंड आपके इंटरनेट स्पीड को निर्धारित करता है। ऐसे में ज्यादा बैंड वाले 5G स्मार्टफोन में ज्यादा फास्ट स्पीड मिलती है। सिंगल 5G बैंड को ज्यादा लोग यूज करेंगे, तो हो सकता है आपको कम स्पीड मिले। लेकिन अगर ज्यादा बैंड हैं, तो आपका स्मार्टफोन दूसरे बैंड पर शिफ्ट हो सकता है। इससे ज्यादा अच्छी 5G स्पीड मिलेगी। मान लीजिए आप जहां रहते हैं, वहां Jio का N70 वाला बैंड है, तो अगर आपके स्मार्टफोन में N70 बैंड नहीं है, तो ज्यादा अच्छी स्पीड मिलेगी। साधारण शब्दों में कहें, तो एक या दो 5G बैंड वाला स्मार्टफोन अच्छा नहीं होता है। यह फ्यूचर 5G स्मार्टफोन नहीं होता है।

क्या होते हैं 5G बैंड 

5G बैंड दो तरह के होते हैं। 

FR1 5G बैंड

यह सब-6 गीगा हर्ट्स बैंड होते हैं। यह आपरेटिंग फ्रिक्वेंसी के आधार पर तय किये गये हैं। 600 गीगा हर्टस से कम फ्रिक्वेंसी को सब-6 गीगा हर्ट्स बैंड कहा जाता है। इसे दो लो 5G बैंड और मिड 5G बैंड में बांटा गया है।

FR2 5G बैंड

यह मिली गीगा हर्ट्स है।  - 24 से 22 गीगी हर्ट्स रखी गई है। लो 5G बैंड और मिड-5G बैंड में बांटा गया है। लो बैंड में 600MHz से लेकर 2.4GB और मिड बैंड में 2.4GHz से 6GHz तक इस्तेमाल किया जाता है। इसमें अल्ट्रा फास्ट स्पीड मिलती है। साथ ही लेटेंसी 1mm से कम होती है। इसमें 10GBps तक की स्पीड मिलती है।

किस फोन में कितने बैंड 

  • OnePlus Nord 5G स्मार्टफोन N70 बैंड दिया गया है। OnePlus के ज्यादातर 5G स्मार्टफोन में सिंगल बैंड 5G का सपोर्ट दिया गया है। 
  • OnePlus 9R 5G स्मार्टफोन में सिंगल 5G बैंड हैं। वहीं OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro में दो 5G बैंड दिये गये हैं। 
  • Mi 10i में दो 5G बैंड का सपोर्ट दिया गया है। Moto G 5G में 4 से 5 5G बैंड का सपोर्ट दिया गया है।Oppo Reno 5G में कई सारे 5G बैंड दिये गये हैं। 
  • iPhone 12 में सबसे ज्यादा बैंड मिलते हैं।ROG Phone 5 में सबसे ज्यादा सब-6 गीगा हर्ट्ज बैंड मिलते हैं।
  • Mi 10 और Mi 10T में 10 5G बैंड का सपोर्ट दिया गया है। Galaxy S21 सीरीज में 8 से 9 5G बैंड दिये गये हैं।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.