Move to Jagran APP

अब Facebook न्यूज फीड में मिलेगा 360 डिग्री वीडियोज का मजा!

फेसबुक यूजर्स अब अपनी न्यूज फीड में 360 डिग्री वीडियोज का मजा ले सकेंगे। दरअसल, फेसबुक ने इस बुधवार से अपनी न्यूज फीड में 360-degree videos शुरू कर दिए हैं, इसमे यूजर्स को अपने लिए व्यूइंग एंगल का चयन करने की इजाजत होगी।

By Monika minalEdited By: Published: Thu, 24 Sep 2015 12:00 PM (IST)Updated: Thu, 24 Sep 2015 12:06 PM (IST)
अब Facebook न्यूज फीड में मिलेगा 360 डिग्री वीडियोज का मजा!

फेसबुक यूजर्स अब अपनी न्यूज फीड में 360 डिग्री वीडियोज का मजा ले सकेंगे। दरअसल, फेसबुक ने इस बुधवार से अपनी न्यूज फीड में 360-degree videos शुरू कर दिए हैं, इसमे यूजर्स को अपने लिए व्यूइंग एंगल का चयन करने की इजाजत होगी।

loksabha election banner

प्रमाणिक अकाउंट्स के लिए Facebook लाया Mentions app

सोशल नेटवर्क के यूजर्स यही काम वेब पर अपने कर्सर के साथ वीडियों के चारों ओर dragging के द्वारा कर सकेंगे, जबकि मोबाइल डिवाइसेज पर इसके लिए वह अपने फींगर ड्रैग कर सकते हैं या फिर अपनी डिवाइस को ही घुमा सकते हैं।

फिलहाल, वीडियोज को वेब और एंड्रायड पर दिखाने के लिए शुरू करने का दावा किया गया है और आगामी महीनो में यह iOS के लिए भी शुरू किया जाएगा।

आपकी Facebook posts क्या कहती है आपके बारे में?

Discovery, GoPro, LeBron James & Uninterrupted, NBC's Saturday Night Live और VICE, पहले से ही नेटवर्क के अपग्रेडेड वीडियो फीचर का इस्तेमाल कर रहे हैं। Disney और Lucasfilm ने पहली बार 360 के अनुभव को "Star Wars: The Force Awakens." में पेश किया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.