Move to Jagran APP

Westinghouse 50 इंच 4K टीवी रिव्यू: बड़े डिस्प्ले और ओटीटी ऐप सपोर्ट वाला दमदार टीवी

Westinghouse ब्रांड का नया 50 इंच स्क्रीन साइज वाला स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह एक 4K डिस्प्ले सपोर्ट वाला स्मार्ट टीवी होगा जिसकी कीमत 27999 रुपये है। आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल

By Saurabh VermaEdited By: Published: Sun, 24 Jul 2022 12:11 PM (IST)Updated: Sun, 24 Jul 2022 12:11 PM (IST)
Westinghouse 50 इंच 4K टीवी रिव्यू: बड़े डिस्प्ले और ओटीटी ऐप सपोर्ट वाला दमदार टीवी
Westinghouse Smart TV (Clicked By - Saurabh Varma)

नई दिल्ली, सौरभ वर्मा। भारतीय स्मार्ट टीवी मार्केट में 50 इंच डिस्प्ले साइज वाली स्मार्ट टीवी की डिमांड काफी ज्यादा आ रही है। ओटीटी ऐप्स की एंट्री के बाद बडे़ साइज वाले स्मार्ट टीवी को काफी पसंद किया जा रहा है। इस डिमांड को पूरा करने के लिए अमेरिकी स्मार्ट टीवी ब्रांड वेस्टिंगहाउस (Westinghouse) भी मैदान में उतर चुका है। Wetinghouse ब्रांड ने कुछ दिनों पहले 50 इंच स्क्रीन साइज वाले 4K स्मार्ट टीवी को भारत में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 27,999 रुपये है, जिसका आज हम रिव्यू लेकर आए हैं। आइए जानते हैं कि क्या इस स्मार्ट टीवी को खरीदना एक अच्छा फैसला होगा या नहीं?

loksabha election banner

डिजाइन

अगर डिजाइन की बात करें, तो स्मार्ट टीवी को बेहतरीन ढ़ंग से डिजाइन किया गया है। स्मार्ट टीवी फ्रंट और बैक से बिल्कुल फ्लैट है। साथ ही डिस्प्ले बेजेललेस है। टॉप में Westinghouse ब्रांडिंग के साथ एक पावर इंडीकेटर दिया गया है। स्मार्ट टीवी को वॉल माउंट के साथ स्टैंड सपोर्ट से इस्तेमाल कर सकते हैं। डिजाइन के मामले में स्मार्टी टीवी काफी अच्छी है। टीवी की प्लास्टिक क्वॉलिटी ठीक है। लेकिन इस इंप्रूव किया जा सकता, तो ज्यादा बेहतर होता। इसके नीचे की तरफ से स्पीकर्स दिए गाए हैं। टीवी का वजन 9.3 किग्रा है। जबकि चौड़ाई 79mm है। टीवी में पावर आउटपुट 40W है।

डिस्प्ले

अब आते हैं, टीवी के सबसे अहम हिस्से डिस्पले पर, तो इसमें 50 इंच का बड़ा डिस्पले मिलता है, जिसमें बेजेल्स नाम मात्र के हैं, जिससे स्मार्ट टीवी प्रीमियम फील का एहसास कराता है। डिस्प्ले का व्यूइंग एंलग काफी अच्छा है। आप बिल्कुल किनारे से बैठकर टीवी देखते हैं, तो भी आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। इसका व्यूइंग एंगल 178 डिग्री है। जबकि रिफ्रेश रेट सपोर्ट 60Hz है। टीवी 4k रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है, जिससे अल्ट्रा एचडी कंटेंट देखने में मदद मिलती है। साधारण शब्दों में कहें, तो स्मार्ट टीवी में बेहद क्लियर पिक्चर क्वॉलिटी देखने को मिलती है। टीवी में शानदार कॉन्ट्रास्ट रेशियो सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा कलर्स काफी अच्छे मिलते हैं। ऐसे में डिस्प्ले के मामले में Westinghouse एक शानदार स्मार्ट टीवी है।

साउंड

इस टीवी में 2 स्पीकर्स दिए गए हैं, जिसका साउंड आउटपुट 40वॉट है। इसका साउंड काफी लाउड है। साथ ही टीवी में कई सारे प्रीसेट ऑडियो मोड दिए गए हैं, जिससे घर में सिनेमा हाल जैसे साउड का लुत्फ उठा पाएंगे। अच्छी बात यह है कि टीवी की आवाज तेज करने पर टीवी के स्पीकर्स के साउंड की आवाज फटती नहीं है। इसकी साउंड क्वॉलिटी काफ क्लियर और लाउड है।

कनेक्टिविटी

टीवी में 2 एचडीएमआई पोर्ट और 2 यूएसबी पोर्ट्स दिए गए हैं। साथ ही वाई-फाई और इथरनेट की सुविधा मिलती है। साथ ही 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है, जिसका यूज मुझे समझ नहीं आया। लेकिन कनेक्टिविटी की बात करें, तो कंपनी ने इस मामले में फिलहाल कोई कॉस्ट कटिंग नहीं की है। इसके अलावा टीवी में स्क्रीन मिररिंग और ब्लूटूथ की सुविधा मिलती है।

रिमोट

westinghouse टीवी का रिमोट काफी कॉम्पैट है। इसमें Amazon Prime Video, Youtube, SonyLiv के लिए अलग बटन दिए गए हैं। साथ ही वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट दिया गया है। जिससे बोलकर टीवी को ऑपरेट किया जा सकता है। सबसे अच्छी बात है कि रिमोट का वजन बेहद कम है। रिमोट में कई सार अन्य बटन जैसे पावर, वॉल्यूम और होम बटन दिए गए हैं।

प्रोसेसर

अगर प्रोसेसर की बात करें, तो इसमें ARM Cortex-A53 का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही Mali-450MP3 ग्राफिक्स प्रोसेसर यूनिट का इस्तेमाल किया गया है। टीवी में 2 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज सपोर्ट मिलता है। स्मार्ट टीवी का यूजर इंटरफेस काफी अच्छा है। मैंने टीवी को करीब एक माह तक इस्तेमाल किया। इस दौरान मुझे टीवी में कोई लैग या हैंग का इश्यू देखने को नहीं मिला है। टीवी में की सारे प्री-इंस्टॉल ऐप्स जैसे Prime Video, Zee5, Eros Now, Sony Liv, Youtube, Hungama, Hotstar का सपोर्ट दिया गया है।

हमारा फैसला

अगर आप 30,000 रुपये से कम कीमत में एक स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो Westinghouse का 50 इंच 4k स्मार्ट टीवी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है, जिसमें दमदार पिक्चर क्वॉलिटी के साथ पावरफुल साउंड आउटपुट मिलता है। हालांकि 30,000 रुपये में मार्केट में Xiaomi और Realme के स्मार्ट टीवी भी मौजूद हैं। ऐसे में अंतिम फैसला आपका होना चाहिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.