Move to Jagran APP

Urban Fit S Review: एमोलेड डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग वाली दमदार स्मार्टवॉच

Urban Fit S Review Urban Fit S स्मार्ट वॉच गूगल प्ले स्टोर ऐप से Da Fit ऐप की मदद से कनेक्ट किया जा सकेगा। जहां यूजर्स अपनी प्रोफाइल बना सकेंगे जिससे अपनी हेल्थ के बारे में डिटेल्ड जानकारी हासिल करने में मदद मिलेगी।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Tue, 02 Aug 2022 05:16 PM (IST)Updated: Tue, 02 Aug 2022 05:16 PM (IST)
Urban Fit S Review: एमोलेड डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग वाली दमदार स्मार्टवॉच
Photo Credit - Urban Fit 2 Review File Photo

Urban Fit S की खूबियां

  • कीमत - 4,999 रुपये

    loksabha election banner
  • डिस्प्ले - 1.78 इंच ऑलवेज ऑन डिस्प्ले
  • फंक्शन - ब्लूटूथ कॉलिंग
  • मोड्स - 120+ स्पोर्ट्स मोड
  • हेल्थ फीचर्स - हर्ट रेट, स्लीप, ब्लड प्रेशर, ब्लड ऑक्सीजन,

नई दिल्ली, सौरभ वर्मा। Urban Fit S Smart Watch Review: अर्बन मतलब शहरी, तो जैसा कि स्मार्ट वॉच का नाम है, ठीक कुछ उसी तरह स्मार्ट वॉच Urban Fit S को शहरी लोगों की जरूरत को ख्याल रखते हुए डिजाइन किया गया है। इस स्मार्ट वॉच को किफायती कीमत 4,999 रुपये में पेश किया गया है। हालांकि क्या कंपनी के मुताबिक Urban Fit S स्मार्ट वॉच शहरी खासकर युवाओं के जरूरतों पर बिल्कुल फिट बैठती है, जानेंगे आज के रिव्यू में..

डिजाइन

Urban Fit S स्मार्ट वॉच को ऐपल वॉच जैसा डिजाइन किया गया है। हालांकि स्मार्ट वॉच के लॉक में जरूर अंतर देखने को मिलेगा। स्मार्ट वॉच को स्क्वॉयर डॉयल में पेश किया गया है, जिसके राइट साइड पावर बटन के साथ रोटेटिंग राउंडेड बटन दिया गया है। जबकि लेफ्ट में स्पीकर कटआउट दिया गया है। बॉटम के हिस्ले में कई सेंसर्स और चार्जिंग पिन दी गई हैं। स्मार्ट वॉच का ब्लैक कलर ऑप्शन रिव्यू के लिए उपलब्ध कराया गया, जो कि दिखने में काफी खूबसूरत नजर आता है। वैसे स्मार्ट वॉच कुल चार तरह के कलर वेरिएंट ब्लैक डॉयल ब्लैक स्ट्रैप, सिल्वर डॉयल ग्रे स्ट्रैप, ग्रीन डॉयल ग्रीन स्ट्रैप और स्पेस ग्रे डायल स्पेस ग्रे स्ट्रैप में आती है। स्मार्ट वॉच का स्ट्रैप काफी अच्छे मैटेरियल से बनाया गया है, जो धूप, पानी और खराब नहीं होता है। वॉच स्ट्रैप की लंबाई काफी ज्यादा है, जिससे इसे छोटे बच्चे और मोटी कलाई वाले लोग आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। कुल मिलाकर स्मार्ट वॉच की डिजाइन के मामले में खरी उतरती है।

डिस्प्ले

Urban Fit S स्मार्ट में 1.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो कि एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इस प्राइस प्वाइंट में मार्केट में बेहद कम स्मार्ट वॉच मौजूद हैं, जो एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आती हैं। साथ ही स्मार्टफोन में दिया जाने वाले ऑलवेज ऑन डिस्प्ले स्मार्ट वॉच की खूबसूरती बढ़ देता है। अक्सर देखा जाता है, कि ऑलवेज ऑन डिस्प्ले की वजह से स्मार्ट वॉच की बैटरी जल्द डिस्चार्ज हो जाती है। लेकिन Urban Fit S स्मार्ट वॉच में ऑलवेज ऑल डिस्पे को ऑन करने के बाद स्मार्ट वॉच सिंगल चार्ज में आराम से 3 से 4 दिन तक चलती है, जो काफी अच्छा है। स्मार्टवॉच की डिस्प्ले काफी ब्राइट है, जिससे तेज धूप के दौरान भी स्मार्ट वॉच में टाइम या फिर अन्य फीचर इस्तेमाल करते वक्त कोई दिक्कत नहीं होती है। डिस्प्ले क्वॉलिटी के मामले में स्मार्टवॉच अपनी कैटेगरी की बाकी स्मार्ट वॉच से कहीं बेहतर है। स्मार्ट वॉच का डिस्प्ले रेजोल्यूशन 368/448 पिक्सल है। साथ 550 nits का पीक ब्राइटनेस दिया गया है।

स्मार्ट वॉच का UI

स्मार्ट वॉच का यूजर इंटरफेस काफी शानदार है। स्मार्ट वॉच का टच और फील काफी अच्छा है। वॉच कई 100 से ज्यादा वॉच फेस के साथ आती है। डिस्प्ले को कस्टमाइज करने का ऑप्शन मिलता है। साथ AI ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और फोन कॉल को अपने हिसाब से सेट करने का ऑप्शन मिलता है। इसका टच रेस्पांस टाइम काफी फास्ट है। इससे किसी भी फीचर के इस्तेमाल के दौरान देरी नहीं होती है। कुल मिलाकर कंपनी ने यूजर इंटरफेस पर अच्छे से काम किया है।

कॉलिंग

Urban Fit S स्मार्टवॉच में स्पीकर और माइक्रोफोन सपोर्ट दिया गया है, जिससे स्मार्ट वॉच की मदद से कॉल को रिसीव और रिजेक्ट कर पाएंगे। कॉलिंग के दौरान स्पीकर काफी लाउड रहता है। मतलब आप स्मार्ट वॉच से हल्की फुल्की बातचीत कर सकते हैं। हालांकि यह लंबी बातचीत के लिए सुविधाजनक महसूस नहीं होती है। साथ ही इस स्मार्ट वॉच में म्यूजिक का लुत्फ उठा पाएंगे। हालांकि फिर वही वॉच का स्पीकर इतना भी लाउड नहीं है कि इसे आप बतौर ऑडियो स्पीकर की तरह इस्तेमाल कर पाएं। हालांकि अच्छी बात है कि वॉच को ऑडियो डिवाइस से कनेक्ट करके इस्तेमाल किया जा सकेगा। लेकिन यह एक ऐड ऑन फीचर है, जो इस्तेमाल के दौरान काफी अच्छा है। वॉच में इनबिल्ड मेमोरी सपोर्ट दिया गया है, जिसकी मदद से गानों को वॉच में स्टोर करके सुना जा सकेगा। स्मार्ट वॉच एडवांस्ड Realtek चिपसेट सपोर्ट के साथ आती है।

स्मार्ट फीचर

स्मार्ट फीचर की बात करें, तो स्मार्ट वॉच में 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे, जिनकी एक्यूरेसी काफी अच्छी है। स्मार्ट वॉच में हेल्थ फीचर्स के तौर पर स्टेप काउंट, स्लीप पैटर्न और हर्ट रेट मॉनिटर दिया गया है। आमतौर पर स्मार्ट वॉच में हर्ट रेट, बल्ड प्रेशर, ब्लड ऑक्सीजन की सटीकता को लेकर सवाल उठते हैं, लेकिन स्मार्ट वॉच के साथ ही मैने फिजिकल इंस्ट्रूमेंट से भी जांच किया, जहां स्मार्ट वॉच हर्ट रेट, ब्लड प्रेश और ब्लड ऑक्सीजन लेवल के रिजल्ट काफी क्लोज रहे, जो कि काफी अच्छा है। इसके अलावा ब्रीद ट्रेनिंग, कैलोरी बर्न जैसे मोड्स दिए गए हैं। स्मार्ट वॉच में वेदर फॉरकॉस्ट, कैलकुलेटर, अलॉर्म, स्टॉप वॉच, काउंटडाउन टाइमर, स्पिलिट स्करीन, एक्वि एक्सेस मेन्यू के साथ ही आउट स्टैंडिंग बैटरी लाइफ दी गई है। स्मार्ट वॉच में कॉल और सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, मैसेज, ट्विटर के नोटिफिकेशन मिलते हैं, जिससे हर वक्त फोन पर निर्भरता खत्म हो जाती है।

बिल्ड क्वॉलिटी

Urban Fit S स्मार्ट वॉच में IPX 68 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग दी गई है। फोन में स्पीकर दिए जाने की वजह से मुझे लगता था कि स्मार्ट वॉच पानी में खराब हो जाएगी। लेकिन जिम और बारिश के दौरान स्मार्ट वॉच खराब नहीं हुई, जो काफी पसंद आया। स्मार्ट वॉच में वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट दिया गया है, जिससे फोन में टाइप करने की बजाय दूर से ही स्मार्ट वॉच की मदद से फोन की चीजों को एक्सेस कर पाएंगे।

ऐप कनेक्टिविटी

Urban Fit S स्मार्ट वॉच गूगल प्ले स्टोर ऐप से Da Fit ऐप की मदद से कनेक्ट किया जा सकेगा। जहां यूजर्स अपनी प्रोफाइल बना सकेंगे, जिससे अपनी हेल्थ के बारे में डिटेल्ड जानकारी हासिल करने में मदद मिलेगी। आप वॉच फेस सेलेक्ट कर सकते हैं। साथ ही कॉन्टैक्ट बुक में अपने पंसदीदा लोगों को ऐड कर पाएंगे। इसके अलावा जिन सोशल मीडिया ऐप के नोटिफिकेशन चाहते हैं, उसे ऑन सके सकेंगे। साथ ही वॉच फेस को डाउनलोड कर पाएंगे

हमारा फैसला

Urban Fit S स्मार्ट वॉच शानदार ऐपल स्मार्ट की डिजाइन में आती है। स्मार्ट वॉच को कॉम्पैक्ट डिजाइन में पेश किया गया है. इसमें जरूरत की सारी चीजें जैसे कॉलिंग, सोशल मीडिया नोटिफिकेशन से लेकर म्यूजिक का लुत्फ मिलता है. ऐसे में इस स्मार्ट वॉच को खरीदना एक अच्छा फैसला हो सकता है, क्योंकि स्मार्ट वॉच काफी किफायती कीमत में आती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.