Move to Jagran APP

Truke Air Buds और Buds+ रिव्यू : बजट वाले उम्दा इयरबड्स, जानें क्या है खास?

Truke Air Buds और Truke Air Buds Plus को हाल ही में भारत लॉन्च किया गया है। यह दोनों इयरबड्स 1500 रुपये प्राइस प्वाइंट में आते हैं। लेकिन क्या इसे खरीदना एक बेहतर ऑप्शन होगा। आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल से-

By Saurabh VermaEdited By: Published: Sat, 12 Mar 2022 03:08 PM (IST)Updated: Sun, 13 Mar 2022 07:44 AM (IST)
Truke Air Buds और Buds+ रिव्यू : बजट वाले उम्दा इयरबड्स, जानें क्या है खास?
Photo Credit - Truke Air Buds + and Truke Air Buds
  • Truke Air Buds+ - 1,699 रुपये 
  • Truke Air Buds - 1,249 रुपये 

नई दिल्ली, सौरभ वर्मा. भारत के हियरेबल मार्केट में पिछले लॉकडाउन से जोरदर इजाफा दर्ज किया जा रहा है। ऐसे में साल 2019 में Truke कंपनी शुरू होती है। इस ब्रांड के तहत ट्रू वायरलेस स्पीकर की लंबी रेंज पेश की गई है। इसी ब्रांड के दो नए TWS इयरबड्स Truke Air Buds और Truke Air Buds+ को हाल ही में लॉन्च किया गया है। इनकी प्राइसिंग 1,249 रुपये और 1,699 रुपये है। लेकिन सवाल है कि क्या इन्हें खरीदने एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। क्योंकि इस प्राइस प्वाइंट में कई TWS इयरबड्स मौजूद हैं। 

loksabha election banner

डिजाइन 

Truke Air Buds और Buds+ डिजाइन में बिल्कुल एक समान है। लेकिन Truke Air Buds+ में एक छोड़ा सा  डिस्प्ले दिया गया है। जिस पर बैटरी परसेंटेज दिखता है। इसी के साथ यह बाकी ट्रू वायरलेस इयरबड्स के अलग बन जाता है। Truke Air buds काफी कॉम्पैक्ट डिजाइन में आता है।

इसमें नीचे की तरफ USB टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। ओवरऑल डिजाइन काफी अच्छी है। इसे किसी पॉकेज में आसानी से कैरी किया जा सकता है। Truke Air Buds और Buds+ ब्लैक कलर में मैट फिनिश में आते हैं। चार्जिंग केस ड्यूल ब्लैक और रेड कलर में आता है। 

कनेक्टिविटी 

Truke Air buds की कनेक्टिविटी काफी आसान है। इसे Tuya Smart ऐप से कनेक्ट किया जा सकता है। जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही कंपनी की तरफ से QR कोड उपलब्ध कराया जाता है, जिसे स्कैन करके डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें ऑडियो को अपने हिसाब से सेट कर पाएंगे। इसके लिए करीब EQ मोड के 20 प्री-सेट्स दिए गए हैं। जिससे हिप-हॉप और बेस को कंट्रोल कर पाएंगे। यह ऐप एंड्राइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर मौजूद है।

इसके साथ ही आप सिंपल ब्लूटूथ से इन इयरबड्स को कनेक्ट कर सकेंगे। इयरबड्स मोशन डिडेक्ट फीचर के साथ आते हैं। मतलब आप कान से इरबड्स जैसे ही निकालते हैं, तो ऑडियो या फिर वीडियो पॉज हो जाता है। साथ ही म्यूजिक को फॉरवर्ड और बैक कर पाएंगे इसके साथ ही वॉइस कंट्रोल को ऑन कर पाएंगे. इयरबड्स चार्जिंग केस में रखने पर अपने आप बंद हो जाते हैं। इयरबड्स पर टैक करके कॉल को रिजेक्ट किया जा सकेगा। 

परफॉर्मेंस 

Truke Air Buds+ और Truke Air Bud परफॉर्मेंस के मामले में उम्दा है। खासकर यह दोनों जिस प्राइस प्वाइंट में आते हैं, उसमें काफी कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। इतने सारे फीचर्स वाले इयरबड्स के लिए यूजर्स को 4 से 5 हजार रुपये खर्च करने होते हैं। Air Buds+ में 10mm का डायनमिक ड्राइवर दिया गया है। साथ ही इयरबड्स डीप बेस के साथ आते हैं।

म्यूजिक के मामले में यह इयरबड्स काफी अच्छे है। यह कान में आसानी से फिट हो जाते हैं। इसे जिम या ट्रैकिंग करते हुए इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। इसके अलावा वाटर और डस्ट रजिस्टेंट सपोर्ट के साथ आता है। मतलब पसीने या पानी से इयरबड्स जल्द खराब नहीं होते हैं। इयरबड्स में टच कंट्रोल, MEMS माइक, इयरबड्स LED इंडिकेटर, चार्जिंग केस LED इंडिकेटर, टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। यह इययरफोन ब्लुटूथ 5.1 सपोर्ट के साथ आता है। 

कॉलिंग 

Truke Air Buds और Air Buds+ में शानदार कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इममें क्वाड MEMS माइक सिस्टम दिया गया है। इसके हर इयरबड्स में ड्यूल माइक दिए गए हैं।  कॉलिंग के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आती है।

इयरबड्स 55mm अल्ट्रा लो लेटेंसी सपोर्ट के साथ आता है। जिससे गेमिंग के दौरान कोई दिक्कत नहीं होती है। साथ ही इसमें AI पॉवर्ड न्वाइज कैंसिलेशन फीचर दिया गया है। जिसकी वजह से कॉलिंग और म्यूजिक के दौरान क्लियर वॉइस मिलती है। 

बैटरी 

Truke Air Buds में 7 से 8 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। इयरबड्स के चार्जिंग केस में 300mAh की बैटरी दी गई है, जो USB टाइप-C केबल सपोर्ट के साथ आती है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.