Move to Jagran APP

6999 रुपए में लॉन्च हुआ नोकिया 2, इन स्मार्टफोन्स से होगी टककर

नोकिया अपना सस्ता स्मार्टफोन लेकर आ गया है, देखें कौन से स्मार्टफोन देंगे इसे टक्कर

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Fri, 24 Nov 2017 12:25 PM (IST)Updated: Fri, 24 Nov 2017 02:47 PM (IST)
6999 रुपए में लॉन्च हुआ नोकिया 2, इन स्मार्टफोन्स से होगी टककर
6999 रुपए में लॉन्च हुआ नोकिया 2, इन स्मार्टफोन्स से होगी टककर

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया ने भारत में अपना बजट स्मार्टफोन नोकिया 2 लॉन्च कर दिया है। हैंडसेट को 6999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसे भारत में ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। यह ब्लैक, कॉपर ब्लैक और व्हाइट तीन रंगों में उपलब्ध होगा। इसी के साथ स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को अतिरिक्त 45GB 4G डाटा फ्री में मिलेगा। वहीं रिलायंस जियो 31 अगस्त तक 9 रिचार्ज कराने पर 5GB डाटा उपलब्ध कराएगा। इस रेंज में नोकिया 2 की टक्कर शाओमी रेडमी Y1 लाइट, मोटो सी प्लस से होगी।

loksabha election banner

नोकिया 2 के स्पेसिफिकेशन्स

नोकिया 2 में 5inch एचडी डिस्प्ले है। स्क्रीन का रिजोल्यूशन 1,280 x 720 है। स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास सपोर्ट करती है। हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रगन 212 चिपसेट के साथ 1GB रैम के साथ आता है। फोन में 8GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 8MP का रियर और 5MP का रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 4100 mAh की बैटरी दी गई है।


मोटो सी प्लस से होगी टक्कर:

मोटो सी प्लस स्पेसिफिकेशन्स:
कीमत: 6,999 रुपये

इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 64 बिट क्वाड-कोर मीडिया-टेक प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह फोन गूगल एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है।

शाओमी रेडमी Y1 लाइट और नोकिया 2 में कौन बेहतर:

Xiaomi Y1 Lite: पावर के मामले में है दमदार

Xiaomi Y1 Lite को खासतौर से सेल्फी लवर्स के लिए पेश किया गया है। अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। जबकि Nokia 2 को स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ पेश किया गया है। अगर तुलना की जाए तो Xiaomi Y1 Lite में Nokia 2 के मुकाबले बेहतर हाई-एंड प्रोसेसर और डबल रैम-स्टोरेज है।

Xiaomi Y1 Lite: कैमरा सेगमेंट में मारी बाजी

फोटोग्राफी की बात की जाए तो Xiaomi Y1 Lite में फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। जबकि Nokia 2 में 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा दिया गया है जो एलईडी फ्लैश से लैस है। वहीं, 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरा दिया गया है। ऐसे में देखा जाए तो इस सेगमेंट में Nokia 2 से ज्यादा बेहतर Xiaomi Y1 Lite है।

Nokia 2: सॉफ्टवेयर है ज्यादा बेहतर

अगर यूजर्स ये सोच रहे हैं तो Xiaomi Y1 Lite में स्टॉक एंड्रॉयड दिया गया है तो आपको बता दें कि यह फोन शाओमी के अपनी कस्टम स्क्रीन पर काम करती है। इस फोन को कंपनी के लेटेस्ट MIUI 9 का सपोर्ट दिया जाएगा। देखा जाए तो MIUI 9 के तहत जारी किए गए फीचर्स भी काफी दमदार हैं। लेकिन स्टॉक एंड्रॉयड इससे कहीं ज्यादा बेहतर है। जबकि Nokia 2 एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर काम करता है। इसे जल्द ही ऑरियो का अपडेट भी दे दिया जाएगा। आपको बता दें कि Nokia 2 स्टॉक एंड्रॉयड पर काम करता है। इसका मतलब कि यूजर्स को इस फोन में प्योर एंड्रॉयड का अनुभव प्राप्त होगा।

Nokia 2 बनाम Xiaomi Y1 Lite: बैटरी

Xiaomi Y1 Lite को पावर देने के लिए इसमें 3080 एमएएच की हाई-कैपेसिटी बैटरी दी गई है। वहीं, Nokia 2 में 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है। बैटरी के मामले Nokia 2 शाओमी से बेहतर नजर आ रहा है।

अब आप अपनी जरुरत के अनुसार इन स्मार्टफोन्स में से चुनाव कर सकते हैं की कौन-सा फोन बेहतर है।

यह भी पढ़ें:

आपको बेहतर वीडियो कॉलिंग का अनुभव देंगी ये 5 एप्स

व्हाट्सएप के इन फीचर्स को यूजर्स ने किया सबसे ज्यादा पसंद

उबर ने वेब वर्जन समेत भारत में लॉन्च किए तीन नए फीचर्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.