Move to Jagran APP

JBL Free के इन 10 फीचर्स को पसंद करेंगे आप, बाजार में इन इयरबड्स का है जलवा

भारत में JBL ने अपने नए हेडफोन JBL Free को लॉन्च कर दिया है। JBL का ये हेडफोन वायरलेस है। JBL Free की कीमत भारतीय बाजार में 9,999 रुपए है।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Wed, 25 Apr 2018 07:35 PM (IST)Updated: Wed, 02 May 2018 07:34 AM (IST)
JBL Free के इन 10 फीचर्स को पसंद करेंगे आप, बाजार में इन इयरबड्स का है जलवा

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। भारत में JBL ने अपने नए हेडफोन JBL Free को लॉन्च कर दिया है। JBL का ये हेडफोन वायरलेस है। JBL Free की कीमत भारतीय बाजार में 9,999 रुपए है। JBL Free के फीचर्स एप्पल एयरपॉड्स और बोस साउंडस्पोर्ट की तरह ही हैं। हम JBL Free के फीचर्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम ये भी बताएंगे की बाजार में दूसरे लोकप्रिय इयरबड्स कौन से हैं।

loksabha election banner

JBL Free: फीचर्स

  • दोनो ही ईयरबड में अपना ऑडियो ऑउटपुट है।
  • डिवाइस में पावर के लिए अलग बैटरी है।
  • डिवाइस में माइक्रोफोन का फीचर भी शामिल है
  • माइक्रोफोन फीचर के जरिए आफ हैंड्स फ्री कॉलिंग का मजा उठा सकते हैं।
  • हेडफोन चार्जिंग केस के साथ आता है।
  • कंपनी के मुताबिक एक बार चार्ज करने पर चार घंटे की बैटरी बैकअप मिलेगी
  • चार्जिंग केस के साथ डिवाइस में 20 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा।
  • ईयरफोन का केस फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है।
  • 15 मिनट की चार्जिंग पर 1 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है।
  • ईयरफोन वाटर रेसिस्टेंट हैं। यानी इसपर पानी का असर नहीं होगा।
  • ये इयरबड आ सकते हैं आपको पसंद

1More Triple Driver- इयरबड शानदार साउंड एक्सपीरियंस देता है। इसकी डिजाइन इस तरह की गई है कि आप इसे घंटों लगाकर संगीत का मजा उठा सकते हैं और आपके कान में दर्द नहीं होगा।

  • फ्रीक्वेंसी रिसपॉन्स: 20 से 20,000 हर्ट्स
  • सेंसिटिविटी: 1किलो हर्ट्स पर 99 डेसीबल
  • इम्पीडेन्स: 32 ओम्स
  • कीमत: 7,777 रुपये
  • वजन: 23 ग्राम
  • डायमेंशन: 2.5 x 2.5 x 2.5 सेंटीमीटर
  • एमपीफायर: हाइब्रिड
  • कनेक्टर टाइप: 3.5 मिलीमीटर

Optoma NuForce BE Sport3- वायरलेस इयरफोन्स में ये एक सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है। इसका नॉइस आइसोलेशन शानदार है। इयरफोन की क्वालिटी शानदार है, एक बार इसे लगाने पर आपको इसे हटाने का मन नहीं करेगा। NuForce को वायलेस इयरफोन का भविष्य भी कहा जा रहा है।

  • फ्रीक्वेंसी रिसपॉन्स: 20 से 40,000 हर्ट्स
  • सेंसिटिविटी: 1किलो हर्ट्स पर 102 डेसीबल +/-3 डेसीबल
  • इम्पीडेन्स: 16 ओम्स
  • कीमत: 8627 रुपये
  • वजन: 18 ग्राम
  • डायमेंशन: 2.5 x 2.5 x 2.5 सेंटीमीटर
  • ड्राइवर टाइप: डायनेमिक
  • बैटरी लाइफ: 10 घंटे
  • वायलेस रेंज: 10 मीटर(30 फीट)

RHA S500u- कम दाम में अच्छे साउंड वाले इयरपीस की बात करें तो ये एक शानदार विकल्प है। इयरपीस में आपको बेस इफेक्ट अच्छा मिलेगा।

  • फ्रीक्वेंसी रिसपॉन्स: 16 से 22,000 हर्ट्स
  • सेंसिटिविटी: 1किलो हर्ट्स पर 100 डेसीबल
  • इम्पीडेन्स: 16 ओम्स
  • कीमत: 2,999 रुपये
  • वजन: 13.6 ग्राम
  • डायमेंशन: 0.7 x 1.7 x 135 सेंटीमीटर
  • ड्राइवर टाइप: डायनेमिक
  • ड्राइवर: माइक्रो डायनेमिक

Sennheiser Momentum In-Ear- कमाल का साउंड एक्सपीरियंस के लिए ये एक अच्छी पसंद है। इयरपीस में हर बारीकी को महसूस किया जा सकता है। इयरपीस आपको झूमने के लिए मजबूर कर देगा।

  • फ्रीक्वेंसी रिसपॉन्स: 15 से 22,000 हर्ट्स
  • इम्पीडेन्स: 18 ओम्स
  • कीमत: 5,999 रुपये
  • वजन: 159 ग्राम
  • डायमेंशन: 4.44 x 11.68 x 17.53 सेंटीमीटर
  •  

यह भी पढ़ें:
Redmi Y2 vs Vivo Y71 vs Samsung Galaxy J6: जानें आपके लिए कौन सा फोन बेहतर
Motorola E5 सीरीज के 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ
नूबिया ने लॉन्च किया नया गेमिंग स्मार्टफोन, शाओमी और रेजर से होगी टक्कर 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.