Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हॉट्सएप पर अब हर रोज मिलेगा घर बैठे कमाई करने का मौका, अपनाएं ये 4 आसान तरीके

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Wed, 30 May 2018 05:12 PM (IST)

    व्हॉट्सएप पर टेक्स्ट करने के अलावा अब आप पैसे भी कमा सकते हैं। इसके लिए आपको प्रोडक्ट से लेकर एप तक को प्रमोट करना होगा।

    व्हॉट्सएप पर अब हर रोज मिलेगा घर बैठे कमाई करने का मौका, अपनाएं ये 4 आसान तरीके

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय टेक्स्ट मैसेजिंग एप में से एक व्हॉट्सएप की लोकप्रियता भारत में पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे व्हॉट्सएप पर घर बैठे कमाई कर सकते हैं। जानते हैं इन 4 तरीकों को

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल कंटेंट

    ऐसी कई वेबसाइट्स हैं जहां आपको कंटेंट को प्रमोट करने पर पैसे मिलते हैं। आप इन वेबसाइट्स पर जाकर किसी भी कंटेंट का ‘शॉर्टेन यूआरएल’ जनरेट कर सकते हैं। इसके बाद इस लिंक को आप अपने व्हाट्सएप पर दोस्तों से साझा कर सकते हैं। जब कोई आपके इस लिंक पर क्लिक करेगा कंपनी की तरफ से आपको तय राशि दी जाएगी। व्हॉट्सएप पर वॉयरल कंटेंट के जरिए कमाई करने के लिए आपको इन तरीकों का इस्तेमाल करना होगा।

    Step 1: URL-shortening वेबसाइट्स पर जाएं(उदाहरण के लिए https://shorte.st/)

    Step 2: फेसबुक या ईमेल के जरिए अपने अकाउंट को रजिस्टर करें।

    Step 3: किसी भी आर्टिकल या वेबपेज का यूआरएल कॉपी करें और वेबसाइट पर जाकर पेस्ट करें और SHORTEN URL पर क्लिक करें।

    Step 4: अब shortened URL को कॉपी करें।

    Step 5: इस यूआरएल को आप ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ व्हॉट्सएप पर शेयर करें। जितने ज्यादा लोग इस लिंक पर क्लिक करेंगे उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।

    एफिलिएट मार्केटिंग

    एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप किसी भी कंपनी के एक खास प्रोडेक्ट को प्रमोट करते हैं। अमेजन एक बेहतरीन एफिलिएट मार्केटिंग का प्लेटफॉर्म है। आपको एक प्रोडक्ट को चुनना होगा जिसे आप प्रमोट करना चाहते हैं। इसके बाद आपको एक ‘एफिलिएट यूआरएल’ मिलेगा। इस यूआरएल को अपने ज्यादा से ज्यादा व्हॉट्सएप कॉन्टेक्ट्स के साथ शेयर करें। जब कोई इस लिए के जरिए उस प्रोडक्ट को खरीदेगा कंपनी उस प्रोडक्ट का एक तय कमीशन आपको देगी।

    पीपीडी नेटवर्क

    पीपीडी (पे पर न्यूज) के जरिए आप व्हॉट्सएप कर कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी फाइल को अपलोड करना होगा जब कोई यूजर आपकी फाइल को डाउनलोड करेगा तो बदले में आपको एक तय राशि मिलेगी। उदाहरण के लिए openload.com परद जाएं और अपनी फाइल(म्यूजिक, वीडियो, फोटो इत्यादि) को अपलोड करें। जैसे ही कोई यूजर आपकी फाइल को डाउनलोड करेगा कंपनी आपको एक तय राशि देगी।

    एप प्रमोशन

    एप प्रमोशन में आपकी पैसे नहीं बल्कि फ्री रिचार्ज, पेटीएम कैश या फिर कोई ऑफर मिलता है। आपको एप का लिंक अपने व्हॉट्सएप के दोस्तों को भेजना होगा। जब कोई यूजर उस लिंक के जरिए एप डाउनलोड करेगा आपको एप की तरफ से कुछ ऑफर दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें:

    अब फोटो देखकर उसकी पूरी जानकारी बताएगा गूगल, इन स्टेप्स को करें फॉलो

    सचिन से कोहली तक, जानिए कौन सा खिलाड़ी करता है किस ब्रैंड के फोन का इस्तेमाल

    भारत में इन 8 पॉवर बैंक को यूजर्स कर रहे हैं पसंद, कम कीमत में ज्यादा बैटरी बैकअप 

    comedy show banner