Move to Jagran APP

40 इंच तक आने वाले इन 5 Smart TV को मोबाइल से भी कम कीमत में ले जाएं घर

इन 5 स्मार्ट टीवी को यूजर्स 20,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Wed, 27 Jun 2018 07:06 PM (IST)Updated: Sun, 01 Jul 2018 10:57 AM (IST)
40 इंच तक आने वाले इन 5 Smart TV को मोबाइल से भी कम कीमत में ले जाएं घर
40 इंच तक आने वाले इन 5 Smart TV को मोबाइल से भी कम कीमत में ले जाएं घर

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। हम आपके लिए 5 ऐसी स्मार्ट टीवी लेकर आए हैं जिनमें आपको रियल विजुअल एक्सपीरियंस और डॉल्बी साउड जैसे फीचर्स मिलते हैं। इन स्मार्ट टीवी को आप 20,000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं। जानते हैं इन स्मार्ट टीवी के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में।

loksabha election banner

Xiaomi 32-Inch Mi TV 4A: कीमत 13,999 रुपये

32 इंच की टीवी सेट में 1366X768 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है। डिवाइस में 178 डिग्री व्यूइंग एंगल जैसा फीचर दिया गया है।प्रोसेसर और स्टोरेज: डिवाइस एमलॉडिक SX962 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 450 MP3 जीपीयू दिया गया है। डिवाइस में 1 जीबी की रैम और 4 जीबी की स्टोरेज दी गई है। डिवाइस में दो 5 वॉट के स्पीकर हैं। टीवी का साउंड सिस्टम अच्छा है और ये रियल एक्सपीरियंस देता है। इसके अलावा टीवी के सारे फीचर्स 32 इंच वाली टीवी जैसी ही हैं।

Thomsan 32TM3290: 14,990 रुपये

32 इंच वाली इस टीवी में एलसीडी पैनल दिया गया है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल है। टीवी एचडीआर क्वालिटी को सपोर्ट करती है। इसके अलावा टीवी में एचडीएमआई, दो यूएसबी पोर्ट, 3.5 एमएम के हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिये गये हैं। टीवी को आप फ्लिपकार्ट पर 11,499 रुपये में खरीद सकते हैं।

iFFALCON by TCL LED Smart TV (40 इंच): कीमत 19,999 रुपये

टीवी में 40 इंच का फुल एचडी एलईडी डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल्स है। टीवी के पैनल में 60 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 3 एचडीएमआई पोर्ट और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। डिवाइस डॉल्बी ऑडियो को स्पोर्ट करता है। इसमें आपको 500 से ज्यादा प्रीलोडेड एप्स मिलते हैं। अगर टीवी को आप फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो आपको 5000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिलता है। टीवी में बहुत पतले बेजल्स हैं और इसकी स्लिम डिजाइन इसे काफी आकर्षक बनाती है।

Vu LED Smart TV LED40K16 (39 इंच): कीमत 18,999 रुपये

टीवी में 39 इंच का फुल एचडी आईपीएस एलईडी डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल्स है। टीवी के पैनल में 60 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट फीचर दिया गया है। डिवाइस क्वाड कोर प्रोसेसर पर रन करता है। टीवी में आपको Netflix, YouTube जैसे प्रीलोडेड एप्स मिलते हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 3 एचडीएमआई पोर्ट और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं।

Mitashi Curved LED Smart TV (31.5 इंच): कीमत 16,499 रुपये

टीवी में 31.5 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल्स है। टीवी के पैनल में 60 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट फीचर दिया गया है। टीवी में 1जीबी की रैम और 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड पर काम करता है। गूगल प्ले स्टोर के जरिए आप टीवी में एप्स डाउनलोड कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 एचडीएमआई पोर्ट और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

HP का टच स्क्रीन वाला लैपटॉप भारत में लॉन्च, स्मार्टफोन की कीमत में खरीद सकेंगे स्टूडेंट्स

स्मार्टफोन्स को लेकर इन 3 अफवाहों का क्या आप भी हो चुके हैं शिकार?

1 मिनट से भी कम समय में बदलें अपने नए Gmail का पासवर्ड, पढ़ें प्रोसेस 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.