Move to Jagran APP

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किए Mi NoteBook 14 सीरीज के लैपटॉप्स

Mi NoteBook 14 सीरीज के रेग्यूलर वेरिएंट को intel Core i5 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है जबकि Horizon Edition को intel Core i5 और Core i7 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है।

By Harshit HarshEdited By: Published: Thu, 11 Jun 2020 01:21 PM (IST)Updated: Thu, 11 Jun 2020 03:13 PM (IST)
Xiaomi ने भारत में लॉन्च किए Mi NoteBook 14 सीरीज के लैपटॉप्स
Xiaomi ने भारत में लॉन्च किए Mi NoteBook 14 सीरीज के लैपटॉप्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने भारतीय बाजार में अपने Mi NoteBook 14 सीरीज के लैपटॉप्स को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज को रेग्यूलर और Horizon Edition के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें पांच वेरिएंट्स आते हैं। Mi NoteBook 14 सीरीज के रेग्यूलर वेरिएंट को intel Core i5 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है, जबकि Horizon Edition को intel Core i5 और Core i7 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। Xiaomi Mi NoteBook 14 सीरीज को इस प्राइस रेंज में भारत में Lenovo, Asus, Dell, HP जैसे ब्रांड्स से चुनौती मिलने वाली है।

loksabha election banner

कीमत और उपलब्धता

इन लैपटॉप्स के रेग्यूलर वर्जन की शुरुआती कीमत 41,999 रुपये है, वहीं, Horizon Edition के बेस मॉडल की कीमत 54,999 रुपये है। इन लैपटॉप्स को 17 जून से भारत में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। HDFC बैंक कार्ड यूजर्स को इन लैपटॉप्स की खरीद पर 2,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। Mi NoteBook 14 के रेग्यूलर वेरिएंट के बेस 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 41,999 रुपये है। वहीं, इसके 8GB + 512GB और 8GB + 512GB Nvidia MX250 एडिशन की कीमत क्रमशः 44,999 रुपये और 47,999 रुपये है। Mi NoteBook 14 Horizon Edition के i5 8GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है और i7 8GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है।

Mi NoteBook 14 रेग्यूलर एडिशन

Mi NoteBook 14 का रेग्यूलर एडिशन 10th Gen Intel Core i5 प्रोसेसर के साथ आता है। ये दो तरह के ग्राफिक्स कार्ड Interl Iris UHD620 या NVIDIA MX250 GPU के साथ आता है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 14 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो बेहद ही पतले बेजल के साथ आता है। डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। साथ ही, इसमें एंटी ग्लेयर कोटिंग दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो USB 3.1 Type-A पोर्ट्स, एक HDMI पोर्ट और 3.5mm कॉम्बो ऑडियो जैक दिया गया है। साथ ही, इसमें एक USB 2.0 पोर्ट दिया गया है।

Mi NoteBook 14 Horizon Edition

Horizon Edition का डिजाइन और हार्डवेयर कॉन्फिग्यूरेशन बेस वेरिएंट्स से थोड़ा अलग है। इसमें अल्युमीनियम और मैग्नेशियम अलॉय का इस्तेमाल किया गया है जो कि 17.15mm चोड़ा है और इसका वजन महज 1.35 किलोग्राम है। इसमें मरकरी ग्रे कलर की फिनिशिंग दी गई है। ये 10th Gen Intel Core i5 और Core i7 दो वेरिएंट्स में आता है। इसमें ग्राफिक्स के लिए NVIDIA MX350 GPU का इस्तेमाल 2GB RAM के साथ किया गया है। इसमें 65W की फास्ट 1C चार्जिंग फीचर दिया गया है। इसे USB Type C पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है। इसमें 46Wh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इस एडिशन में वेबकैम नहीं दिया गया है।

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.