Move to Jagran APP

Vu Premium TV सीरीज ₹10,999 की शुरुआती कीमत में हुई लॉन्च, जानें क्या है खास

Vu की आधिकारिक वेबसाइट पर भी यह लिस्ट कर दिया गया है लेकिन इसे खरीदने के यूजर्स को Flipkart पर ही रिडायरेक्ट किया जा रहा है। फोटो साभार Vu

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Sat, 22 Feb 2020 11:05 AM (IST)Updated: Sat, 22 Feb 2020 11:05 AM (IST)
Vu Premium TV सीरीज ₹10,999 की शुरुआती कीमत में हुई लॉन्च, जानें क्या है खास
Vu Premium TV सीरीज ₹10,999 की शुरुआती कीमत में हुई लॉन्च, जानें क्या है खास

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vu Premium TV सीरीज को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इसे एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर उपलब्ध कराया गया है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी यह लिस्ट कर दिया गया है लेकिन इसे खरीदने के यूजर्स को Flipkart पर ही रिडायरेक्ट किया जा रहा है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने 32 इंच और 43 इंच स्क्रीन वाले टीवी लॉन्च किए हैं। ये दोनों ही टीवी Google Chromecast के साथ आते हैं। इसमें एंड्रॉइड 9 पाई OS दिया गया है। साथ ही Amazon TV, Hotstar, Netflix जैसी ऐप्स भी मौजूद हैं।

loksabha election banner

Vu Premium TV सीरीज की कीमत और ऑफर्स: इस टीवी के 32 इंच स्क्रीन वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, इसके 43 इंच स्क्रीन वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। अगर ग्राहक इस टीवी को Bank of Baroda के क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदतते हैं तो उन्हें 10 फीसद का ऑफ दिया जाएगा। वहीं, Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, No Cost EMI पर भी टीवी को खरीदा जा सकेगा।

Vu Premium TV के फीचर्स: पहला वेरिएंट 32 इंच स्क्रीन के साथ आता है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1366x768 है। वहीं, दूसरा 43 इंच स्क्रीन के साथ आता है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920x1080 है। 32 इंच वाले मॉडल की बात करें तो इसमें 20W बॉक्स स्पीकर उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं, 43 इंच वाले मॉडल की बात करें तो इसमें 24W बॉक्स स्पीकर उपलब्ध कराए गए हैं। इन दोनों में ही डॉल्बी डिजिटल और डीटीएस स्टूडियो साउंड इंटीग्रेशन दिए गए हैं।

Vu Premium TV सीरीज में 64 बिट का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 1 जीबी की रैम दी गई है। साथ ही 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही ड्यूल कोर जीपीयू भी दिया गया है। आपको बता दें कि अगर आप Android, macOS या Windows डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं तो आप इनसे टीवी को डायरेक्ट कनेक्ट कर सकते हैं। इसके लिए Google Chromecast का इस्तेमाल किया जा सकेगा जिसका सपोर्ट टीवी में दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई, लैन, आरएफ, हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.0, दो एचडीएमआई पोर्ट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। इसके रिमोट में OTT ऐप्स के शॉर्टकर्ट बटन भी दिए गए हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.