Move to Jagran APP

Vertu के Signature Touch स्‍मार्टफोन ने मचाई धूम,कीमत 13 लाख

प्रीमियम स्मार्टफोन कंपनी Vertu ने अपना Signature Touch स्मार्टफोन लॉन्च किया है, इस स्मार्टफोन की कीमत 6,500-13,700 पाउंड (6.5-13.8 लाख रुपये) तक है, ये दोनों कीमतें बैक लेदर कवर के अनुसार रखी गयी हैं।

By Monika minalEdited By: Published: Fri, 25 Sep 2015 04:18 PM (IST)Updated: Fri, 25 Sep 2015 04:25 PM (IST)
Vertu के  Signature Touch स्‍मार्टफोन ने मचाई धूम,कीमत 13 लाख

प्रीमियम स्मार्टफोन कंपनी Vertu ने अपना Signature Touch स्मार्टफोन लॉन्च किया है, इस स्मार्टफोन की कीमत 6,500-13,700 पाउंड (6.5-13.8 लाख रुपये) तक है, ये दोनों कीमतें बैक लेदर कवर के अनुसार रखी गयी हैं।

loksabha election banner

किसी निम्न स्तरीय चिपसेट को चुनने की बजाय Vertu ने क्वालकॉम स्नैपड्रगन 810 का चुनाव किया है| एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप, 4 GB रैम के साथ इसे माइक्रो एसडी से 64 GB तक बढ़ाया जा सकता है|

5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 3,160 mah बैटरी,Quick charge, 2.0 और LTE ऐसी विशेषताएं है जो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है| Vertu के Signature Touch के फीचर यहीं खत्म नहीं होते| इसमें 21 मेगापिक्सल का रियर व 2.1 का फ्रंट कैमरा है।

6.5 लाख से 13.8 लाख तक की कीमत में उपलब्ध इस फोन की बॉडी को लेदर लुक दिया गया है| Signature Touch स्मार्टफोन आठ विभिन्न लेदर बॉडी में आए है- Jet Calf, Garnet Calf, Grape Lizard, Pure Jet Lizard, Jet Alligator, Pure Navy Alligator, Clous de Paris Alligator, and Pure Jet Red Gold,इसमें से हर एक को पर्सनलाइज्ड भी किया जा सकता है|

यह फोन ग्राहकों के लिए 28 सितम्बर से 8 अक्टूबर के बीच कंपनी के चुनिंदा स्टोर्स पर उपलब्ध होगा|


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.