Move to Jagran APP

सबसे हल्का और पतला लैपटॉप Realme Book (Slim) लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Slimmest and lightest laptop Realme Book (Slim) लैपटॉप दो कलर ऑप्शन Real Grey और Real Blue में आएगा। यह Realme का पहला लैपटॉप है जो पावरफुल प्रोसेसर और हार्डवेयर के साथ आएगा। यह अपने सेगमेंट का सबसे पतला और हल्का लैपटॉप है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Wed, 18 Aug 2021 03:18 PM (IST)Updated: Wed, 18 Aug 2021 03:18 PM (IST)
सबसे हल्का और पतला लैपटॉप Realme Book (Slim) लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Realme Book (Slim) की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme के सबसे हल्के और पतले लैपटॉप Realme Book (Slim) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। लैपटॉप में 14 इंच फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया हैं, जो 3:2 स्क्रीन रेश्यो के साथ आता है। लैपटॉप में 11 घंटे की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 65W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। लैपटॉप को दो कलर ऑप्शन Real Grey और Real Blue में आएगा। साथ ही लैपटॉप दो वर्जन 11th इंटेल कोर i3 प्रोसेसर और 11th जनरेशन intel Core i5 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आता है। यह Realme का पहला लैपटॉप है, जो पावरफुल प्रोसेसर और हार्डवेयर के साथ आएगा। यह अपने सेगमेंट का सबसे पतला और हल्का लैपटॉप है।

loksabha election banner

कीमत

Realme Book (Slim) लैपटॉप का 11th Generatonh Intel Core i3 प्रोसेसर वेरिएंट 44,999 रुपये में आएगा। हालांकि इंट्रोडक्टरी प्राइस में लैपटॉप को 44,999 रुपये में आएगा। वहीं Realme Book (Slim) लैपटॉप का 11th Generatonh Intel Core i5 प्रोसेसर वेरिएंट 59,999 रुपये में आएगा। लैपटॉप को इंट्रोडक्टरी प्राइस पर 56,999 रुपये में खरीदने का मौका होगा। इन दोनों लैपटॉप की बिक्री 30 अगस्त की दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। लैपटॉप को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Realme.com और मेनलाइन चैनल से खरीद सकेंगे।

Realme Book (Slim) के स्पेसिफिकेशन्स

Realme Book (Slim) लैपटॉप में 14 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। जो IPS टेक्नोलॉजी के साथ वाइड व्यूइंग एंगल के साथ आता है। लैपटॉप में 3:2 स्क्रीन रेश्यो होगा। Realme Book (Slim) में एक नैनो एज डिजाइन दी गई है। लैपटॉप को शानदार नैरो बेजेल्स 5.3mm का सपोर्ट दिया गया। लैपटॉप का रेजोल्यूशन 2160 x 1440 पिक्सल है। Realme Book (Slim) का पीक ब्राइटनेस 400 nits होगा, जो पिछले के मुकाबले 33% ज्यादा है। Realme Book (Slim) में 11th Gen Intel® Core™ प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। लैपटॉप में Intel® Iris® Xe Graphics का सपोर्ट दिया गया है। realme Book (Slim) Intel Core™ i3 वर्जन में Intel® UHD Graphics दिया गया है।

डिजाइन 

अगर डिजाइन की बात करें, तो यह स्लिम और स्टाइलिश लैपटॉप होगा। Realme Book (Slim) की थिकनेस 14.9 मिलीमीटर है। जबकि वजन 1.38 किग्रा. है। लैपटॉप एलॉय बॉडी डिजाइन में आएगा।

बैटरी

अगर चार्जिंग और बैटरी की बात करें, तो लैपटॉप को सिंगल चार्ज में पूरे दिन तक इस्तेमाल कर पाएंगे। लैपटॉप 65W सुपर फास्ट चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। Realme Book (Slim) को 30 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। लैपटॉप USB-C पोर्ट डिवाइस के साथ आएगा। Realme Book (Slim) में एक 54Wh की बड़ी बैटरी दी गई है।

कनेक्टिविटी 

Realme ने ब्रांड न्यू फंक्शन पेश किया गया है, जिसे पीसी कनेक्ट के साथ आएगा। यह क्रॉस कनेक्ट विंडो और एंड्राइड सिस्टम के साथ आएगा। यूजर्स पीसी कनेक्ट के साथ अपने फोन को मोबाइल ऐप्स के साथ सीधे लैपटॉप को कनेक्ट किया जा सकेगा। Realme Book (Slim) लैपटॉप एक Thunderbolt 4 के साथ आएगा। जिससे मोबाइल फोन, हेडफोन मोबाइल फोन और यूएसबी फ्लैश डिवाइस को कनेक्टि किया जा सकेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.