Move to Jagran APP

भारत में 6000mAh बैटरी के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन Samsung Galaxy M30s लॉन्च, पढ़ें डिटेल्स

Samsung Galaxy M30s और M10s को कंपनी द्वारा Amazon India पर लॉन्च कर दिया गया है. इसके साथ M30 का नया मॉडल भी पेश किया गया है. पढ़ें डिटेल में

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Wed, 18 Sep 2019 01:17 PM (IST)
Hero Image
भारत में 6000mAh बैटरी के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन Samsung Galaxy M30s लॉन्च, पढ़ें डिटेल्स
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy M30s भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जा चुका है। कमपनी ने Galaxy M Series में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं। इन्हें Galaxy M30 और M10 के अपग्रेडेड वेरिएंट के रूप में लॉन्च किया गया है। Galaxy M30s में बड़ी 6000mah की बैटरी के अलावा भी कई अपग्रेड दिए गए हैं। Galaxy M30s में 48MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, Galaxy M10s में ड्यूल कैमरा सेटअप, रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर और 4000mAh की बैटरी दी गई है। Galaxy M30s और M10s के लॉन्च के साथ ही Samsung ने Galaxy M30 के नए वेरिएंट की भी घोषणा की है। अब यह फोन 3GB + 32GB मॉडल में भी उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy M30s, M10s भारत में कीमत और उपलब्धता: Galaxy M30s Amazon India और कंपनी के ई- स्टोर पर 29 सितम्बर से उपलब्ध होगा। M30 के बेस वेरिएंट 4GB/64GB की कीमत Rs 13,999 है। वहीं, इसके 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत Rs 16,999 है। M30s को 3 ग्रेडिएंट कलर्स- Opal Black, Sapphire Blue और Pearl White में पेश किया गया है। Galaxy M10s के 3GB/32GB मॉडल की कीमत Rs 8,999 रखी गई है। M10s को फिलहाल किसी और वेरिएंट में पेश नहीं किया गया है। M10s को Stone Blue और Piano Black कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। Samsung का कहना है की ये कीमतें फोन का स्पेशल लॉन्च प्राइस है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है की आने वाले समय में इनकी कीमतें बढ़ सकती हैं।

Samsung Galaxy M30s, M10s स्पेसिफिकेशन्स: M30s में 6.4 इंच FHD+ इंफिनिटी U सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन HD स्ट्रीमिंग के लिए Widevine L1 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इसके रियर पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिससे डिटेल और हाई-रिजोल्यूशन फोटोग्राफी की जा सकेगी। कैमरा सिस्टम में 48MP के अलावा 8MP अल्ट्रा-वाईड एंगल सेंसर और 5MP डेप्थ सेंसर के साथ लाइव फोकस सपोर्ट दिया गया है। M30s के फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। M30s की सबसे बड़ी खासियत इसकी 6000mAh की बड़ी बैटरी है। 6000mAh की बैटरी के साथ आने वाला यह भारत में पहला फोन है। M30 की 5000mAh की बैटरी से भी बड़ी बैटरी इस फोन में दी गई है। फोन में 2.3GHz Exynos 9611 चिपसेट के साथ Mali G72 MP3 GPU मौजूद है।

Galaxy M10s की बात करें, तो इसमें 6.4-इंच HD+ इंफिनिटी-V सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन की परफॉरमेंस के लिए इसमें नया Exynos 7884B प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 3GB रैम दी गई है। M10s के रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13MP + 5MP का सेटअप मौजूद है। सेल्फीज के लिए इसमें 8MP का फ्रंट शूटर मौजूद है। पॉवर बैकअप के लिए इसमें 4,000mAh की बैटरी के साथ 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।